live
S M L

My Name Ijj Lakhan : देखिए बॉलीवुड स्टार श्रेयस तलपड़े के टीवी डेब्यू का फर्स्ट लुक

श्रेयस दूसरे स्टार्स की तरह किसी रियलिटी शो से नहीं बल्कि एक कॉमेडी शो My Name Ijj Lakhan से टीवी पर धमाकेदार डेब्यू करेंगे

Updated On: Jan 10, 2019 01:11 PM IST

Rajni Ashish

0
My Name Ijj Lakhan : देखिए बॉलीवुड स्टार श्रेयस तलपड़े के टीवी डेब्यू का फर्स्ट लुक

बॉलिवुड की हिट फिल्मों का हिस्सा रहे टैलंटेड ऐक्टर श्रेयस तलपड़े अब कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स की तरह जल्द ही टेलिविजन पर डेब्यू करने जा रहे हैं. हालांकि श्रेयस दूसरे स्टार्स की तरह किसी रियलिटी शो से नहीं बल्कि एक कॉमेडी शो My Name Ijj Lakhan से टीवी पर धमाकेदार डेब्यू करेंगे. ख़ास बात ये है कि इस शो में श्रेयस एक गुंडे की भूमिका में दिखाई देंगे. जल्द ही ये शो सोनी टीवी के सब चैनल पर पर आएगा जिसपर तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसा शो दिखाया जाता है.

नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक श्रेयस अपने इस टीवी डेब्यू को लेकर काफी खुश हैं और उन्होंने कहा, 'मैं लखन का रोल प्ले कर रहा हूं जो एक डॉन के लिए काम करने वाला लोकल गुंडा है. वह अपनी जिंदगी से पूरी तरह खुश और संतुष्ट है. हालांकि उसकी जिंदगी में कुछ ऐसा घटित होता है जिससे वह पूरी तरह बदल जाता है'

हाल में श्रेयस ने अपने इस टीवी सीरियल का फर्स्ट लुक भी शेयर किया है. श्रेयस ले इस पोस्ट के साथ लिखा भारी पड़ेगा अपनसे टशन...बिकॉज माय नाम इज लखन'.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi