live
S M L

अमित शाह के खिलाफ महिलाकर्मी के आपत्तिजनक ट्वीट के बाद #BlockQuint करने लगा ट्रेंड

सोशल मीडिया पर शाह की जल्द ठीक होने की कामना की जा रही थी. जबकि, एक आपत्तिजनक ट्वीट ने ट्वीटराती को नाराज कर दिया

Updated On: Jan 17, 2019 08:28 PM IST

FP Staff

0
अमित शाह के खिलाफ महिलाकर्मी के आपत्तिजनक ट्वीट के बाद #BlockQuint करने लगा ट्रेंड

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की बुधवार को तबीयत खराब होने के चलते उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि उन्हें स्वाइन फ्लू हुआ है. जानकारी के मुताबिक, अमित शाह के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार भी हो रहा है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. बुखार और सीने में जकड़न के चलते उन्हें एम्स ले जाया गया था.

इसके बाद सोशल मीडिया पर शाह की जल्द ठीक होने की कामना की जा रही थी. जबकि, एक आपत्तिजनक ट्वीट ने ट्वीटराती को नाराज कर दिया.

क्विंट में काम करने वाली एक महिलाकर्मी स्तुती मिश्रा ने ट्वीट किया 'लोग स्वाइन फ्लू से मरते हैं, है ना?'

Stutee-Mishra-tweet

इसके बाद ट्वीटराती उनके इस ट्वीट से नाराज हो गए और इसके विरुद्ध #BlockQuint चलाया गया. इसके बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. क्विंट ने स्तुती के इस कमेंट से खुद अलग करते हुए इसका खंडन किया है. इसके साथ क्विंट ने बीजेपी अध्यक्ष के जल्द ठीक होने की कामना भी की.

इसके बाद स्तुती ने ट्वीट करते हुए माफी मांगी. उन्होंने लिखा 'मैं समझ सकती हूं कि मेरे ट्वीट से कई लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं और मैं इसके लिए माफी मांगती हूं.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi