कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 का सफर अब अपने अंतिम चरण पर पहुंचा चुका है. अब फिनाले में कुछ ही घंटों का वक्त बाकी है. आज रात 9 बजे से शो के होस्ट सलमान खान इस सीजन के फिनाले एपिसोड को लेकर आएंगे. शो में अब Top 5 कंटेस्टेंट्स श्रीसंत, रोमिल चौधरी, दीपिका कक्कड़, दीपिक ठाकुर और करणवीर बोहरा के बीच शो का ताज अपने नाम करने के लिए कांटे की टक्कर चल रही है. फैंस की धड़कनें तेज हो चुकी हैं. सभी जानना चाहते हैं कि आखिर शो का विजेता कौन बनेगा.
शो में आज जबरदस्त एंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है.जहां पर आपको एंटरटेममेंट का हाई डोज मिलने वाला है. कलर्स के सोशल मीडिया पर आज रात के एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि शो के होस्ट सलमान खान के साथ भारती सिंह बिग बॉस के मंच पर मस्ती करती हुई नजर आएंगी. भारती की एंट्री सलमान की फिल्म 'टाइगर जिन्दा है' के हिट सॉन्ग 'दिल दियां गल्लां' पर होगी जिसमें वो सलमान के साथ रोमांटिक डांस करती हुई नजर आएंगी. इसके साथ ही सलमान और भारती के बीच कभी ना देखा गया डांस मुकाबला भी देखने को मिलेगा. आप यहां नीचे सलमान और भारती का ये डांस फेस-ऑफ देख सकते हैं.
#BB12GrandFinale mein hoga jalwa hi jalwa jab @BeingSalmanKhan ke saath @bharti_lalli karegi dance ki jugalbandi! Dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje for all the masti. #BB12 pic.twitter.com/TPJzWrs6j2
— COLORS (@ColorsTV) December 30, 2018
वहीं स्टेज पर भारती सलमान से अपने इश्क का इजहार करती हुई नजर आएंगी जिसके बाद सलमान भी प्यार भरे अंदाज में कहते हुए नजर आएंगे -हां, मैं तुमसे प्यार करता हूं'. भारती यहीं नहीं रूकेंगी वो सलमान को बॉलीवुड में चल रही शादियों के इस सीजन में सात फेरे लेने की बात कहती हैं. इसके बाद सलमान अपने अंदाज में भारती से पूछेंगे कि आखिर उनमें इतनी हिम्मत कहां से आई तो वो सलमान को बताएंगी कि जबसे उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी' में हिस्सा लिया है उनकी हिम्मत बढ़ गई है.
इसके बाद रोहित 'खतरों के खिलाड़ी' की टीम के साथ बिग बॉस के मंच पर अपने शो को प्रमोट करते नजर आएंगे.आप भी देखिये ये वीडियो.
#BB12GrandFinale mein lagega hungama ka tadka jab @BeingSalmanKhan milenge #RohitShetty aur #KKK9 ke khiladiyon se! Catch all their interesting gupshup tonight at 9 PM on #BB12. #BiggBoss12 pic.twitter.com/Xq35nf9Nwm
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 30, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.