कलर्स के पॉपुलर शो में हर शनिवार और रविवार वीकेंड का वार का बेकरारी के साथ इंतजार करते हैं. वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान पूरे हफ्ते का लेखा जोखा लेकर मौजूद रहते हैं और हफ्ते भर में जो भी सदस्य घर में उल्टा सीधा कार्य करता है उसकी क्लास लगाते हैं. कल शनिवार को जहां सलमान ने दीपक ठाकुर, सुरभि राणा और टीवी की सिमर बहू दीपिका कक्कड़ की जमकर क्लास लगाई और मेहमान के तौर पर शो पर आई प्रीति जिंटा के साथ खूब मस्ती की वहीं आज रात बड़ा ही मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. शो के मेकर्स ने TRP को बढ़ाने के लिए सलमान खान को आज रात का बिग बॉस बनाने का फैसला लिया है.
आज के वीकेंड का वार में सलमान एक दिन का बिग बॉस बनकर खूब मस्ती करते हुए घरवालों से अजीबोगरीब फरमाइश करते हुए नजर आएंगे. घर के सदस्य भी सलमान की बातों को मानेंगे. सलमान घरवालों को फास्ट फॉरवर्ड स्टाइल में डांस करने के लिए कहेंगे तो वहीं ऐसी ही एक फरमाइश करते हुए सलमान जसलीन से उनका पूरा मेकअप का सामान स्टोररूम में रखने को कह देंगे जिससे वो हैरान रह जाएंगी. वहीं शिवाशीष से सलमान नागिन डांस करने की फरमाइश करेंगे. शिवाशीष के डांस के बाद सलमान मजाक करते हुए उनसे कहेंगे कि उनको नागिन 4 के लिए साइन कर लिया है और जो रोल उन्हें मिलने वाला है वह घोड़े का है. सलमान के इस मस्तीभरे अंदाज से घर में आज खुशनुमा माहौल देखने को मिलेगा. आप भी देखिए ये वीडियो.
Aaj bane hai @BeingSalmanKhan ek din ke liye @BiggBoss! Kya hongi unki farmaishein gharwalon se? Dekhiye aaj raat 9 baje! #BiggBoss12 #BB12 #WeekendKaVaar @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/L1hsrYfGGj
— COLORS (@ColorsTV) November 11, 2018
#WeekendKaVaar mein ek din ke liye bane hai @BeingSalmanKhan #BiggBoss! Kya gharwale kar payenge unke diye gaye anokhe tasks? Dekhiye aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/7mzgxyk87I
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 11, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.