live
S M L

Viral : कुश्ती के अखाड़े में अर्शी खान-सपना चौधरी ने किया कुछ ऐसा कारनामा , Videos ने लगा दी आग

हाल ही में सपना-अर्शी 'द ग्रेट खली' के CWE शो में गेस्ट बनकर पहुंचीं. इस दौरान दोनों ने अपने डांस से कुश्ती के अखाड़े में आग लगा दी

Updated On: Nov 20, 2018 05:51 PM IST

Rajni Ashish

0
Viral : कुश्ती के अखाड़े में अर्शी खान-सपना चौधरी ने किया कुछ ऐसा कारनामा , Videos ने लगा दी आग

बिग बॉस 11 की हॉट हसीनाओं सपना चौधरी और अर्शी खान शो के खत्म होने के बाद से ही लगातार खबरों में हैं. दोनों अपने इस शो के बाद से खुद को जबरदस्त तरीके से बदल दिया है और नए अवतार में और भी हॉट हो चुकी हैं. सपना और अर्शी अक्सर अपने डांस की वजह से खबरों में रहती हैं. अक्सर दोनों को इवेंट्स में साथ देखा जाता है. हाल ही में सपना-अर्शी 'द ग्रेट खली' के CWE शो में गेस्ट बनकर पहुंचीं. इस दौरान दोनों ने अपने डांस से कुश्ती के अखाड़े में आग लगा दी. जहां अर्शी खान ने ''मेरे रश्के कमर'' और ''कमरिया'' जैसे हिट सॉन्ग पर डांस किया. वहीं सलवार सूट में जब सपना ने कुश्ती के रिंग में एंट्री की तो जनता जैसे पागल हो उठी. आपको बता दें कि ये प्रोग्राम करनाल में हुआ था. द ग्रेट खली ने सपना चौधरी और अर्शी की जमकर तारीफ की. आप भी देखिये ये वायरल वीडियोज

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi