live
S M L

बिग बॉस फेम राहुल महाजन ने तीसरी बार की शादी, 18 साल छोटी कजाकिस्तानी मॉडल संग लिए फेरे

खबर के मुताबिक, राहुल ने अपनी गर्लफ्रेंड से मालाबार हिल पर स्थित एक मंदिर में शादी रचाई. इसमें राहुल का परिवार और बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए

Updated On: Nov 23, 2018 09:30 PM IST

Rajni Ashish

0
बिग बॉस फेम राहुल महाजन ने तीसरी बार की शादी, 18 साल छोटी कजाकिस्तानी मॉडल संग लिए फेरे

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट राहुल महाजन एक बार फिर अपने रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में हैं. भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल ने तीसरी बार शादी कर ली है. 43 साल के राहुल ने 25 साल की कजाकिस्तानी मॉडल नताल्या इलीना से शादी की है. राहुल ने 20 नवम्बर को एक निजी समारोह में नताल्या के साथ सात फेरे लिए. आजतक की खबर के मुताबिक, राहुल ने अपनी गर्लफ्रेंड से मालाबार हिल पर स्थित एक मंदिर में शादी रचाई. इसमें राहुल का परिवार और बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए.

राहुल ने बताया- मैं और नताल्या पिछले एक साल से एक-दूसरे से परिच‍ित हैं. हम दोनों एक -दूसरे को अच्छी तरह से समझ चुके हैं. वह अपना बिजनेस शुरू करना चाहती है, जिसमें मैं उसका साथ दूंगा. फैमिली लाइफ को दिमाग की शांति सबसे ज्यादा जरूरी है.मैंने पहली दो शादियां काफी धूमधाम से थीं, लेकिन वो रिश्ते नहीं चले. इसलिए मैं इस बार कोई दिखावा नहीं चाहता था.

आपको बता दें कि राहुल नताल्या से 18 साल छोटी हैं. लेकिन राहुल का मानना है कि उम्र का ये अंतर उनके लिए मायने नहीं रखता है. राहुल ने नेशनल टीवी पर रियलिटी शो राहुल दुल्हन‍िया ले जाएंगे में डिम्पी गांगुली से 2010 में दूसरी शादी की थी. लेकिन 2014 में दोनों का तलाक हो गया.राहुल ने पहली शादी 2006 में श्वेता सिंह से की थी. 2 साल बाद दोनों का तलाक हो गया. श्वेता ने राहुल पर मारपीट का आरोप लगाया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi