live
S M L

Bigg Boss Episode 52 Spoiler : कैप्टेंसी के लिए करणवीर ने पार की हदें, क्या बन पाएंगे कैप्टन?

यहां-वहां कार्य जीतने के बाद रोमिल चौधरी, मेघा धाड़े, सुरभि राणा और करणवीर बोहरा के बीच कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए आज रात टास्क होना है.इस टास्क के दौरान करणवीर कैप्टेंसी जितने की कोशिश करेंगे.

Updated On: Nov 09, 2018 01:02 PM IST

Rajni Ashish

0
Bigg Boss Episode 52 Spoiler : कैप्टेंसी के लिए करणवीर ने पार की हदें, क्या बन पाएंगे कैप्टन?

कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस-12' में कल जहां इमोशनल माहौल दिखाई दिया. वहीं अब आज रात इस हफ्ते की कैप्टेंसी पाने के लिए खूब बवाल होने वाला है. जैसा कि आपको पता है कि यहां-वहां कार्य जीतने के बाद रोमिल चौधरी, मेघा धाड़े, सुरभि राणा और करणवीर बोहरा के बीच कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए आज रात टास्क होना है.इस टास्क के दौरान करणवीर कैप्टेंसी जितने की कोशिश करेंगे. इस बार करणवीर का एक अलग अवतार नजर आएगा. कैप्टेंसी टास्क में चारों दावेदारों के हाथों में पानी से भरा बाउल है. टास्क के मुताबिक जिसके बाउल में सबसे ज्यादा पानी होगा, वो ही टास्क जीतेगा और घर का कैप्टन बनेगा. अब आज रात का एक प्रोमो वीडियो हमारे हाथ लगा है जिसमें सबसे पहल करणवीर सुरभि को गेम से बाहर करते हैं, फिर मेघा को और अंत में रोमिल का बाउल तोड़ देते हैं. करणवीर के अग्रेसिव अवतार को देख सभी हैरान रह जाते हैं तो वहीं श्रीसंत उन्हें चीटर तक कह देते हैं. आप भी देखिये आज रात वाले कैप्टेंसी वाले टास्क की एक झलक.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi