कल सोमवार को नॉमिनेशन प्रकिया के दौरान एक बार फिर से बिग बॉस हाउस में इस हफ्ते घर से बेघर होने वाले सदस्यों की नाम की घोषणा हुई. लेकिन इस बार नॉमिनेशन प्रकिया में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला. जब बिग बॉस ने इस घर एक कप्तान श्रीसंत के पाले में गेंद डालते हुए घर के 7 सदस्यों को चुनने के लिए कहा जिन्हें वे नॉमिनेट करना चाहते हों. श्रीसंत ने भी इस मौके को भुनाते हुए छक्का मारा और उन्होंने अपनी स्ट्रैटिजी के तहत दीपक ठाकुर , फिर रोमिल, सुरभि, सबा, करणवीर, रोहित और जसलीन को इस हफ्ते नॉमिनेट कर दिया. इसके बाद घर में बवाल शुरू हो गया. खासकर हैप्पी क्लब के 4 कंटेस्टेंट्स जिसमें रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर, सुरभि राणा, सोमी खान शामिल हैं,उन्होंने श्रीसंत पर अपना गुस्सा उतारा.श्रीसंत द्वारा नॉमिनेट होने पर रोमिल, सुरभि, दीपक और सोमी आग बबूला हो गए और लेकिन श्रीसंत ने ज्यादा रिएक्ट नहीं किया. खास बात ये है कि हैप्पी क्लब के सपोर्ट की वजह से ही श्रीसंत इस हफ्ते के कैप्टन बन पाए थे.
Nominations mein badal di @sreesanth36 ne poori game aur liya Happy Club ke members ka naam! Kya yeh strategy padegi unhi par bhaari? Dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje for all the tamasha! #BB12 pic.twitter.com/IXABbDP67c
— COLORS (@ColorsTV) November 5, 2018
लेकिन इसके बाद नॉमिनेशन में एक और ट्विस्ट देखने को मिला जब बिग बॉस ने सभी 7 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट के लिए एक टास्क रखा. जिसमें सुरक्षित घरवालों को (दीपिका, शिवाशीष, मेघा औक सृष्टि) एक-एक कर नॉमिनेटेड घरवालों के बिजूका (पुतलों) को तोड़ना था. टास्क में मेघा धाड़े ने दीपक, सृष्टि ने रोमिल, शिव ने सोमी और दीपिका ने सुरभि का बिजूका तोड़ा. इसकी के साथ ये चारों घरवाले नॉमिनेट हो गए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.