कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस में कल जहां घर के सदस्यों के साथ फिल्म 'सिम्बा' के स्टार्स रणवीर सिंह और सारा अली खान ने जहां खूब मस्ती की और फिनाले के पहले उनकी टेंशन्स थोड़ी कम की वही कल रात क्रिसमस के मौके पर उर्वशी रौतेला पहुंची सीक्रेट सांता बनकर. लेकिन सबसे पहले बात शो के शुरुआत की जहां दीपिका और श्रीसंत के बीच बहस होती है. वहीं सुरभि दीपिका को शो की शुरुआत से गलत के खिलाफ आवाज उठाने की बात करती हैं.
इसके बाद श्रीसंत, दीपक और रोमिल से सुरभि राणा की बहस हो जाती है. इसके बाद सुरभि रोने लगती हैं तो करणवीर उनका सपोर्ट करते हैं जिसके बाद उनके और श्रीसंत के बीच लड़ाई हो जाती है.
इसके बाद बिग बॉस दीपक ठाकुर को सीक्रेट टास्क देते हैं. इस टास्क के तहत दीपक को घरवालों की चीजें चोरी करनी थी. लेकिन इस टास्क का खुलासा किसी से नहीं करना था. बिग बॉस ये भी बताते हैं कि अगर दीपक ने टास्क जीता तो वह पूरे घर के लिए क्रिसमस गिफ्ट जीत लेंगे. इसके बाद दीपक घर के सदस्यों की चीजें चुराकर छिपाने लगते हैं. वहीं दीपक चोरी का इल्जाम दूसरे कंटेस्टेंट्स पर डालने लगते हैं. इसी बीच दीपिका को दीपक पर शक होता है.
Finale week mein kadam rakhte hi mila #DeepakThakur aur #SurbhiRana ko ek secret task @BiggBoss dwaara aur machne wala hai usse hungama! Don't forget to watch #BiggBoss12 tonight at 9 PM. #BB12 pic.twitter.com/zdA6BVIb3A
— COLORS (@ColorsTV) December 24, 2018
इसके बाद बिग बॉस सुरभि को नया टास्क देते हैं.बिग बॉस सुरभि को दीपिका को रुलाने के लिए कहते हैं, जिस पर श्रीसंत को भी रिऐक्ट करना होगा. इसके बाद सुरभि दीपिका और श्रीसंत को भड़काने की कोशिश करने लगती हैं. जहां दीपिका खुद पर संयम रखती हैं वहीं श्रीसंत आग बबूला हो जाते हैं और रियेक्ट करने लगते हैं. टास्क में सुरभि श्रीसंत से रिऐक्शन पाने में कामयाब होती हैं लेकिन दीपिका को रुला नहीं पातीं.
इसके बाद श्रीसंत को बिग बॉस टास्क देते हैं. वह उनसे कहते हैं कि श्रीसंत को घरवालों से बात करते हुए डांस करना होगा.इसके बाद श्रीसंत घरवालों से बात करते हुए डांस करते हुए नजर आते हैं. इसके बाद टास्क पूरा हो जाता है और बिग बॉस खुलासा करते हैं कि उन्होंने दीपक, सुरभि और श्रीसंत को सीक्रेट टास्क दिया था.
इसके बाद बिग बॉस हाउस में हॉट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की एंट्री होती है जिनकी घर में सीक्रेट सैंटा के तौर पर एंट्री होती है. उर्वशी घर के सदस्यों के लिए उनके घरवालों द्वारा भेजे गए गिफ्ट को देती हैं. वहीं सभी को पिज्जा भी दिया जाता है.
To spread the Christmas spirit in the #BiggBoss12 house, @urvashimrautela will be entering as Santa for the housemates! Tune in tonight at 9 PM for all the laughter and magic. #BB12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/5HNd1m2xmo
— COLORS (@ColorsTV) December 24, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.