कलर्स का पॉपुलर रियलिटी 'बिग बॉस 12'अपने अंतिम पड़ाव पर जैसे आ रहा है वैसे ही घरे के सदस्यों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. कल के एपिसोड में एक बार फिर से रोमिल और सुरभि के बीच की लड़ाई ने नया रूप ले लिया. शुरुआत में सोमी सुरभि से बताती है कि रोमिल उनके पास आये थे दोनों के बीच मतभेद को दूर करने के लिए. वहीं सुरभि कहती है कि वो रोमिल को सोने के लिए कहे क्योंकि वो रात भर जागता रहा.सुरभि सोमी से रोमिल को माफ करने को भी कहती है. वहीं इसी बीच सोमी दीपक को सिर्फ एक अच्छे दोस्त की तरह बिहेव करने के लिए कहती है.इसी बीच रोमिल एक बार फिर सोमी से बात करने आते हैं. वहीं सोमी एक बार फिर रोमिल से बात करने से इंकार करती है लेकिन दीपिका बीच में आ जाती है और वो सोमी का साथ देती है.फिर सोमी और रोमिल के बीच सुलह हो जाती है.
फिर बिग बॉस घरवालों कोलग्जरी बजट टास्क देते हैं. इस टास्क का नाम 'बीबी पंचायत' होता है. इस टास्क में घरवालों को दो टीमों में बांटा जाता है. एक टीम दीपिका में रोमिल, श्रीसंत और मेघा होते हैं. वहीं दूसरी टीम दीपक में रोहित, करणवीर और सुरभि. दीपक और दीपिका टीमों के मुखिया बनते हैं. जसलीन और सोमी पंचायत के सरपंच बनते हैं. इस टास्क के तहत दीपक और दीपिका को बाकी सदस्यों की कमियां गिनाते हुए ये बताना था कि वो घर का सदस्य बिग बॉस हाउस में रहने के लिए योग्य क्यों नहीं है? जिसकी बहस ज्यादा दमदार होगी वही इस टास्क में जीतेगा जिसका फैसला सरपंच करेंगे.
#BiggBoss12 ke ghar mein aaj hogi BB Panchayat #SurbhiRana ka faisla karne! Tune in tonight at 9 PM for all the tamasha. #BB12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/aUulmgmKlQ
— COLORS (@ColorsTV) November 27, 2018
टास्क के शुरुआत में दीपिका सुरभि को टारगेट करते हुए उन्हें फेक बताती हैं. वहीं करणवीर और सुरभि कहते हैं कि दीपिका श्रीसंत की मदद ले रही हैं. इस दौरान श्रीसंत नाराज हो जाते हैं और करणवीर पर गुस्सा निकालते हैं. श्रीसंत और रोमिल करणवीर को निशाना बनाते हैं. जहां दीपिका सुरभि को टारगेट करती हैं तो वहीं दीपक के निशाने पर रोमिल आते हैं और वो उन्हें दोमुंहा बताते हैं.सोमी-जसलीन दीपिका को विनर बताते हैं.इस टास्क के बाद रोमिल और सुरभि में एक बार फिर बहस होती है. रोमिल सुरभि पर रिश्ते का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हैं. वहीं सुरभि रोमिल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहती हैं कि वो लड़कियों को गलत नजरों से देखते हैं. इसके बाद रोमिल फूट पड़ते हैं और सुरभि के इल्जामों का जवाब देते हुए अपने बच्चे की कसमें खाने लगते हैं. जसलीन और मेघा रोमिल को शांत करते हैं.रोमिल भावुक हो जाते हैं और कहते हैं कि सुरभि नेहद पार कर दी है. वहीं सुरभि माफ़ी मांगते हुए कहती है कि वह उन्हें घूरा न करें क्योंकि उन्हें रोमिल की ये हरकत पसंद नहीं है.
इसके बाद एक बार फिर टास्क शुरू होता है और दीपिक एक बार फिर रोमिल पर आरोपों की झड़ी लगा देते हैं.वहीं दीपिका रोमिल का बचाव करती हैं.दीपिका जब रोमिल का बचाव करने के लिए सामने आती हैं तो दीपक उनका हाथ छूते हैं.इस पर दीपिका भड़क जाती हैं और कहती हैं वह उन्हें छुए ना और दूरी बनाए रखे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.