कलर्स का पॉपुलर और विवादों से भरा रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) जैसे जैसे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, शो में के कंटेस्टेंट्स के बीच तनाव बढ़ता हुआ साफ नजर आ रहा है.कल के एपिसोड में बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क में एक ट्विस्ट डालते हुए पहले घर के सदस्यों को दोनों टीमों से 2-2 नाम का चुनाव करने के लिए कहा जिन्हें वो कैप्टन पद का दावेदार बनाना चाहते हैं. इसके बाद तीखी बहस के बीच दीपिका, रोमिल, सुरभि और दीपक के नाम को कैप्टन पद की दावेदारी के लिए फाइनल किया गया. इसके बाद एक ओर ट्विस्ट डालते हुए बिग बॉस ने बताया कि इस कार्य के लिए गार्डन एरिया में दीपिका, रोमिल, सुरभि और दीपक के नाम की चार तलवारें चार अलग-अलग पत्थरों पर रखी हुई हैं. लेकिन अब कैप्टेंसी पद के दावेदार खुद इन तलवारों की रक्षा बाकी सदस्यों से नहीं करेंगे बल्कि इस टास्क के लिए उन्हें अपने प्रतिनिधि चुनने होंगे. दीपिका पहले श्रीसंत को इस कार्य के लिए अपना प्रतिनिधि बनने के लिए कहती हैं लेकिन श्रीसंत इंकार कर देते हैं. इसके बाद दीपिका का प्रतिनिधित्व करने के लिए मेघा आगे आती हैं. फिर रोमिल जसलीन को, दीपक करणवीर को और सुरभि रोहित को अपना प्रतिनिधि चुनती हैं.
Captaincy ke hain chaar daavedaar jinki talwaar ko bachaana hoga unke doston ko! Tune in tonight at 9 PM for an entertaining treat. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/ZWEocrn55S
— COLORS (@ColorsTV) November 29, 2018
Captaincy ki daavedaari dikhaayegi #SurbhiRana aur @sreesanth36 ka bhayankar roop! Kiske haath lagegi captaincy ki talwaar? Dekhiye #BiggBoss12 mein aaj raat 9 baje. #BB12 pic.twitter.com/hXW9xhFVy4
— COLORS (@ColorsTV) November 29, 2018
कार्य के दौरान श्रीसंत ओर रोहित-सुरभि के बीच तीखी बहस होती है.यहां तक कि सुरभि श्रीसंत को धक्का देने की कोशिश भी करती हैं. इसी बीच रोहित को पेशाब लग जाती है. इसी बीच श्रीसंत ओर रोमिल रोहित को गेम से निकल जाने के लिए कहते हैं. लेकिन रोहित सबके सामने पेशाब करने के लिए तैयार हो जाते हैं. सुरभि राणा अपना कंबल ओर सिपर लाती हैं,फिर दीपक ठाकुर रोहित को एक कंबल से कवर करते हैं और वह वहीं सिपर में यूरिन डिस्चार्ज करते हैं.
Kya @imrohitsuchanti seh paayenge saare pressure #SurbhiRana ke captaincy ki talwaar bachaane ke liye? Tune in tonight at 9 PM for your dose of laughter. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/AKG2KlsVCd
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 29, 2018
इसके बाद बिग बॉस इस टास्क में ओर ट्विस्ट दाल देते हैं घरवालों को बताते फिर समझाते हैं कि बजर बजने पर बीच बीच में प्रतियोगियों को गेम से सर्वसम्मति के आधार पर बाहर होना पड़ेगा. सुरभि और दीपक मेघा और जसलीन को टास्क छोड़ने के लिए मनाने की कोशिश करते हैं. लेकिन दोनों मना कर देती हैं और दीपक से कहती हैं कि सुरभि टास्क छोड़ दें. करणवीर सुरभि और दीपक से कहते हैं कि वह चाहते हैं कि मेघा टास्क छोड़ दें. इस बीच सभी दावेदारों की आपस में बहस होने लगती हैं. एक बार फिर बिग बॉस टास्क को रद्द कर देते हैं क्योंकि आपसी सहमति नहीं बन पाती ओर ये ऐलान करते हैं कि इस हफ्ते अब घर में कोई भी कैप्टन नहीं होगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.