कलर्स के पॉपुलर शो में हर कल रविवार के दिन वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान के साथ मंच शेयर करने के लिए बिग बॉस के मेकर्स ने फराह खान को स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया था. शो की शुरुआत में सलमान और फराह उनके हिट गाने 'बेबी को बेस पसंद है' पर डांस किया. फिर फराह से सलमान ने पूछा कि 'आपको कंटेस्टेंट्स के बारे में क्या कहना है?'.
इस सवाल के जवाब में फराह सलमान से कहती हैं कि 'मैंने सबके बारे में बहुत सारी चीजें नोटिस की हैं और मैं कुछ ऑडियो वीडियोज बनाकर लाई हूं'. फराह ने सलमान के सामने श्रीसंत, दीपक ठाकुर, और मेघा धाड़े का एक वीडियो के जरिये जमकर मजाक उड़ाया. फराह ने जहां मेघा के घरवालों पर बिग बॉस मराठी की विजेता होने का धौंस जमाने के रवैये का मजाक उड़ाया. श्रीसंत के बार बार जेल ना जाने के बहाने करने और बाद में मान जाने का भी फराह मजाक उड़ाती नजर आई. वहीं दीपक ठाकुर के हाथ में चोट लगने के बहाने और टास्क के वक्त उसी हाथ से पूरी शिद्द्त से टास्क निभाने को लेकर उनका मजाक उड़ाया गया.
.@TheFarahKhan has done her research on the housemates and has brought forward some hilarious moments involving each housemate! Don't forget to tune in tonight at 9 PM! #BiggBoss12 #BB12 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/rXJYBwbU8o
— COLORS (@ColorsTV) November 18, 2018
वहीं जब फराह खान बिग बॉस हाउस के अंदर पहुंची तो उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ मस्तीभरा गेम खेला. इस गेम के दौरान पहले सोमी और दीपक शाहरुख खान के रोमांटिक सॉन्ग पर डांस करते नजर आए. वहीं इसके बाद फराह रोहित सुचांति और दीपक ठाकुर को शाहरुख खान और काजोल के रोमांटिक नम्बर 'गेरुआ' पर डांस करने को कहती हैं. इसके बाद तो दोनों डांस में इतने खो गए कि दोनों लड़के हैं. यहां तक कि रोहित ने दीपक के माथे पर किस भी किया. इसके बाद घर एक सदस्य हंसते हंसते लोटपोट हो गए. फराह खान कहती हैं कि, ‘रोहित के सामने सृष्टि हो या फिर दीपक, वो सेम डेडीकेशन के साथ डांस करता है’.
.@TheFarahKhan has a few challenging activities for the housemates. Watch the fun unleash in tonight's #WeekendKaVaar episode, tune in at 9 PM. #BiggBoss12 #BB12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/ZfP27hoSvD
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 18, 2018
इसके बाद फराह के कहने पर रोमिल सृष्टि के साथ एक चाट शो करते हैं. इस दौरान रोमिल और सृष्टि दीपिका कक्कड़ पर बात करते हुए उनके पति शोएब और श्रीसंत (जिन्हें वो अपना भाई मानती हैं) भद्दा कमेंट कर दिया. इसके बाद जब फराह बिग बॉस हाउस से बाहर जाती हैं तो दीपिका रोमिल चौधरी और सृष्टि रोडे पर फट पड़ती हैं. ऐसा लगता है जैसे दीपिका के अंदर के गुस्से का ज्वाला मुखी फट पड़ेगा और वो रोमिल और सृष्टि पर आग बबूला हो गई. दीपिका धमकी भरे लफ्जों में दोनों से कहती हैं कि 'शोएब के बारे में मजाक पसंद नहीं करूंगी, वो मेरी जिंदगी हैं'.
.@ms_dipika is enraged as #RomilChoudhary and @SrSrishty make a personal comment about her relation with @sreesanth36. Will the fire be put out? Watch tonight at 9 PM. #WeekendKaVaar #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/WvZWg0yhqv
— COLORS (@ColorsTV) November 18, 2018
वहीं सलमान फिर एलान करते हैं कि सुल्तानी अखाड़ा में जसलीन और सृष्टि के बीच मुकाबला होगा. इसके बाद सृष्टि जहां पहला राउंड जीत जाती हैं लेकिन जब बारी सूमो रेसलिंग की आती है तो उन्हें जसलीन पटखनी दे देती हैं और सुल्तानी अखाड़ा की विजेता बन जाती हैं. इसके बाद सलमान एलान करते हैं कि हफ्ते जो सदस्य घर से बेघर होने वाला है वो हैं जसलीन. इसके बाद जसलीन अपना सामान पैक करने लगती हैं लेकिन तभी सलमान सृष्टि का नाम ले लेते हैं. लेकिन कुछ देर बाद वो कहते हैं कि पहले ही शिवाशीष बाहर हो चुके हैं. इसलिए इस हफ्ते और कोई सदस्य बाहर नहीं जाएगा.
Aaj Sultaani Akhade mein hogi takkar @SrSrishty aur #JasleenMatharu ke beech! Kaun le jayega winner ka khitaab? Dekhiye raat 9 baje. #WeekendKaVaar #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/MxEl0xu2tu
— COLORS (@ColorsTV) November 18, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.