कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 12 में जहां वीकेंड का वार में श्रीसंत और सुरभि के बीच हुए बवाल ने भूचाल ला दिया तो वहीं कल के एपिसोड की शुरुआत में दीपक और रोहित द्वारा किचन के सामन की चोरी का मामला छाया रहा. दरअसल श्रीसंत को पता चल जाता है कि दीपक और रोहित घरवालों की चीनी और कॉफी जैसे सामान चुरा कर रख रहे हैं जिसके बारे में वो दीपिका से खुलासा करते हैं.
वहीं दीपिका भी इस बारे में सोमी और मेघा को बताती हैं जिसके बाद मेघा किचन में बखेड़ा खड़ा कर देती हैं. मेघा सबके लिए खाना बनाने के लिए मना कर देती हैं. वहीं एक बार फिर सुरभि श्रीसंत द्वारा उनसे की गई बदतमीजी का मुद्दा करणवीर के सामने उठती हैं. सुरभि ये तक कह देती हैं कि बाहर निकलने पर उनके भाई श्रीसंत को से बदला जरूर लेंगे. वहीं इस बीच रोहित और दीपक श्रीसंत को टारगेट करते हुए उनका मजाक बनाते हैं जिसपर दीपिका श्रीसंत से उन्हें इग्नोर करने के लिए कहती है. लेकिन फिर भी भी रोहित और श्रीसंत में बहस हो ही जाती है.
वहीं रोमिल श्रीसंत द्वारा सुरभि के लिए इस्तेमाल किये गए उनके शब्दों पर उनसे सफाई मांगते हैं जिसपर श्रीसंत ये कहते हैं कि उन्होंने गुस्से में अपना काबू खोते हुए ऐसा कह दिया था लेकिन उनका इंटेंशन सुरभि के लिए गलत शब्द इस्तेमाल करने का नहीं था. वहीं श्रीसंत द्वारा किये गए बुरे रवैये से आहत नजर आती हैं जिसे देख दीपिका और रोमिल श्रीसंत को सुरभि से माफी मांगने की बात करते हैं. पहले तो श्रीसंत नहीं मानते लेकिन बार बार बोलने पर गुस्से में उठकर जाते हैं और सुरभि से कहते हैं कि उनका इंटेंशन उन्हें दुख करने का नहीं था. वहीं सोमी और करणवीर श्रीसंत के बेमन से मांगी गई इस माफी पर सवाल उठाते हैं. श्रीसंत करणवीर से कहते हैं कि वह दूसरों के दिमाग में अपने शब्द न भरें इसके बाद श्रीसंत और करणवीर में बहस हो जाती है.
वहीं रोहित और दीपक को कॉफी, चीनी और दूध चुराते हुए सोमी रंगे हाथों पकड़ लेती है. वहीं रोहित-दीपक और मेघा-जसलीन के बीच इस चोरी को लेकर तीखी बहस हो जाती है. करणवीर बीच में आते हैं और कहते हैं कि दीपक-रोहित बस मजाक कर रहे हैं. इस पर मेघा कहती हैं कि वह दोनों को थप्पड़ मारकर सबक सिखाएंगी. रोहित कहते हैं कि अगर उन्होंने चीनी चुराई है तो मेघा और जसलीन इविक्ट हो जाएंगे. इसके बाद जसलीन आग बबूला हो जाती हैं और रोहित द्वारा उठाये गए एविक्शन के मुद्दे पर घर चिल्लाने लगती हैं. इसके बाद रोमिल जसलीन का साथ देते हैं और रोहित से लड़ाई कर बैठते हैं.वहीं रोमिल दीपक और रोहित के मुद्दे पर सोमी से कहते हैं कि वह उनसे बात न करें और जाकर अपने क्लब मेंबर्स का सपॉर्ट करें, इस पर दोनों के बीच बहस होती है. वहीं जसलीन रोमिल को उनका साथ देने के लिए धन्यवाद कहती हैं.
Kya #DeepakThakur aur @imrohitsuchanti ki chori aur seenazori khadi kar degi unke liye #BiggBoss12 ke ghar mein pareshaani? Dekhiye yeh saari dhoom aaj raat 9 baje. #BB12 pic.twitter.com/QOSUunoSef
— COLORS (@ColorsTV) December 3, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.