कल रात वीकेंड के वार में बिग बॉस के होस्ट सलमान खान एक बार फिर मौजूद रहे जहां उन्होंने सदस्यों से पूरे हफ्ते का लेखा जोखा लिया. सलमान ने शो में आते ही घर एक सदस्यों की क्लास लेनी शुरू कर दी. जहां पिछले हफ्ते हुए टास्क की चर्चा हुई. वहीं सलमान ने घर के सदस्यों से तीन उन सदस्यों के नाम लेने के लिए कहा जिन्हें वो घर में रहने के लायक नहीं समझते हैं. इसके बाद बिग बॉस के घर में स्वरा भास्कर और सुमित व्यास पहुंचे. स्वरा भास्कर और सुमित व्यास ने सभी सदस्यों को एक टास्क दिया. इस टास्क में सुमित और स्वरा उन्होंने पूछा कि क्या जेंडर के बेस पर आपके साथ भेदभाव किया गया है? स्वरा ने घर के सदस्यों को बिग बॉस हाउस में हुए भेदभाव के अनुभवों को शेयर करने के लिए बुलाया और ये भी कहा कि जिस सदस्य को इस कार्य का दोषी मानते हैं उसके चेहरे पर वो कीचड़ लगा सकते हैं.
इस टास्क में सोमी ने रोहित पर और सुरभि ने दीपक पर कीचड़ लगाया. दीपक ने दीपिका को और दीपिका ने बदले में दीपक को कीचड़ लगाया. श्रीसंत ने रोमिल को कीचड़ लगाया.
इसके बाद सलमान ने घर के सदस्यों खासकर रोमिल की उनके आलसी रवैये की वजह से जमकर क्लास लगाई. वहीं इसी बीच सलमान ने एप्पी फिज कॉलर्स के वीडियो घर वालों को दिखाए. इसके बाद सलमान खान को 'बऊआ सिंह' का कॉल आया.'बऊआ सिंह' ने घर के सदस्यों से भी बात की. फिर शाहरुख ने खुलासा किया कि 'बऊआ सिंह' कोई और नहीं बल्कि वो खुद हैं जिसके बाद घरवाले चौंक गए. इसके बाद सलमान ये ऐलान करते हैं कि शाहरुख बिग बॉस के घर आएंगे,यह जानकर सभी एक्साइटेड हो गए.
The housemates are about to get a special call from Bauua Singh and he has some interesting questions for them! Catch #ZeroOnBB12 tonight at 9 PM for an exciting #WeekendKaVaar episode. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/n8h9mJuUQt
— COLORS (@ColorsTV) December 15, 2018
.@ReallySwara aur @vyas_sumeet karenge gharwalon se kuch #BB12 mein ho rahe 'gender bias' par sawaal. Kya gharwale lagayenge ek dusre par ilzaamon ka keechad? Dekhiye #WeekendKaVaar aaj raat 9 baje iss tehelke ke liye. #BiggBoss12 #ZeroOnBB12 pic.twitter.com/IzaRRwG9JH
— COLORS (@ColorsTV) December 15, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.