कल रविवार के दिन कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' में सलमान खान के साथ शाहरुख खान ने जमकर मस्ती की. शो की शुरुआत में सलमान ने घर के सदस्यों को उनके खिलाफ बोली गई दूसरे सदस्यों द्वारा बातों को सुनाते हुए उन्हें अंदाजा लगाने के लिए कहा कि ये उनके खिलाफ कौन बोल सकता है. कंटेस्टेंट जिसपर भी अंदाजा लगाएंगे उन्हें सजा के तौर पर चेहरे पर नकली आइसक्रीम से मार खानी थी. इसके बाद एप्पी फिज कॉलर ऑफ थे वीक ने करणवीर से सवाल पूछा कि वो घर में कोई स्टैंड क्यों नहीं लेते? इस पर करणवीर ने कहा कि वो अपना इंडिविजुअल गेम खेल रहे हैं और उनकी बॉन्डिंग दीपक और श्रीसंत से बनी हुई है. सलमान इसपर करणवीर की चुटकी लेते हुए नजर आते हैं.
इसके बाद सलमान श्रीसंत और रोमिल को सुल्तानी अखाड़ा में बुलाते हैं. जिसमें पहला जुबानी जंग वाला राउंड श्रीसंत जीतते हैं लेकिन जब शक्ति प्रदर्शन की बारी आती है तो रोमिल बाजी मार लेते हैं. इसके बाद रोमिल को सुल्तानी अखाड़ा जीतने पर मेडल दिया जाता है.
इसके बाद शाहरुख खान की बिग बॉस के स्टेज पर धमाकेदार एंट्री होती है. शाहरुख और सलमान 'जीरो' के हिट हो रहे गाने 'इश्कबाजी' पर शानदार परफॉर्मेंस देते हैं. फिर शाहरुख, सलमान से अपनी फिल्म के डॉयलॉग्स को दबंग अंदाज में बुलवाते हैं.
इसके बाद सलमान, शाहरुख से जेट स्प्रे बेचने के लिए कहते हैं जो वह देख नहीं सकते. वहीं शाहरुख सलमान से दांतों का डेन्चर बिकवाते हैं.
इसके बाद शाहरुख और सलमान प्रतियोगियों से रूबरू होते हैं. दीपक से शाहरुख अपनी फिल्म 'ओम शांति ओम' के फेमस डायलॉग को इंग्लिश में ट्रांसलेट करने के लिए कहते हैं जिससे सभी लोट-पोट हो जाते हैं. इसके बाद दीपक शाहरुख के गाने 'गेरुआ' पर परफॉर्म करते हैं.
#DeepakThakur Karenge 'Gerua' gaane par perform haldi ke sath! Dekhiye unka mazedaar andaaz #WeekendKaVaar mein, aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12 #ZeroOnBB12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/IMo5YbAs9k
— COLORS (@ColorsTV) December 16, 2018
इसके बाद शाहरुख प्रतियोगियों से पूछते हैं कि उन्हें घर में कौन 'जीरो' और कौन 'हीरो' लगता है. श्रीसंत खुद को जीरो और दीपिका को हीरो बताते हैं. करणवीर, रोमिल को जीरो और सुरभि को हीरो बताते हैं. सोमी करणवीर को हीरो मानती हैं. रोमिल, सुरभि को जीरो और सोमी को हीरो बताते हैं.
इसके बाद शाहरुख और सलमान एक दूसरे के साथ बेहद ही मजेदार गेम खेलते हैं. वहीं शाहरुख के जाने के बाद सलमान घोषणा करते हैं कि रोहित आज घर से बाहर गए हैं. यह सुनकर सभी शॉक्ड हो जाते हैं.
Woah! @imrohitsuchanti's #BiggBoss12 journey comes to an end today and he'll have to bid adieu the Bigg Game. Did you see this coming? #BB12 #WeekendKaVaar #ZeroOnBB12 pic.twitter.com/9aQjSeK9C4
— COLORS (@ColorsTV) December 16, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.