live
S M L

Bigg Boss 12 Weekend Ka Vaar Written Update : प्रीति जिंटा के टेस्ट में फेल हुए 'दबंग' सलमान खान

कलर्स के 'बिग बॉस 12' के वीकेंड का वार में प्रीति जिंटा अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' को प्रमोट करने पहुंचीं. इस दौरान सलमान खान के साथ प्रीति ने मस्ती भरे गेम्स खेले

Updated On: Nov 11, 2018 01:13 PM IST

Rajni Ashish

0
Bigg Boss 12 Weekend Ka Vaar Written Update : प्रीति जिंटा के टेस्ट में फेल हुए 'दबंग' सलमान खान

हर वीकेंड की तरह जब कल कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' सलमान खान वीकेंड का वार में मौजूद थे. इसी दौरान पॉपुलर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा बिग बॉस सीजन 12 के वीकेंड का वार एपिसोड में नजर आई. प्रीति जिंटा 'भैयाजी सुपरहिट (Bhaiaji Superhit)' को प्रमोट करने पहुंची थीं, जो 23 नवंबर को रिलीज होगी.सलमान के साथ जब उनके शो उनकी खास दोस्त प्रीति पहुंची तो दोनों ने जमकर मस्ती की. इस दौरान दोनों की केमिस्ट्री खूब जमी और सलमान ने प्रीति के साथ एक मजेदार गेम भी खेला. सलमान ने प्रीती के आने के बाद उनकी फिल्म 'हर दिल जो प्यार करेगा' के हिट गाने 'आते-जाते जो मिलता है तुमसे लगता है' पर डांस किया.इस गेम के मुताबिक, सलमान और प्रीति को एक दूसरे के सामने सुपरहिट गानों के डांस स्टेप्स करने थे और उसके बाद उस गाने को पहचानना था. वहीं जब प्रीति ने डांस स्टेप दिखाए, तो सलमान इसे पहचान नहीं पाए. प्रीति के टेस्ट में सलमान फेल हुए. हालांकि, बाद में उन्होंने गाना पहचान ही लिया, जो प्रीति की फिल्म 'मिशन कश्मीर' का था.आपको बता दें कि सलमान और प्रीति ने कई बड़ी फिल्मों में साथ में काम किया है और दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं.

Tags: anup jalotaanup jalota breaksup with jasleen matharuanup jalota jasleen matharuanup jalota jasleen matharu breakupBhaiyaji superhitbharti singhbigg bossBigg boss 11bigg boss 12Bigg boss 12 contestantsbigg boss 12 contestants listBigg Boss 12 Episodebigg boss 12 livebigg boss 12 logobigg boss 12 updatebigg boss 12 updatesbigg boss controversybigg boss grand premierbigg boss house picturesbikiniblue filmboldcolorscontroversydirty bossfunny memeshina khanhotjasleenjasleen jasleen matharujasleen matharukesar matharumemes bigg boss 12 premiere salman khannominationsporm starspornporn filmporn starproducerreleaseroshmi banikSALMAN KHANsalman khan bigg boss 12salman khan goasalman khan in katgharasalman khan wakilSana KhanSapna Choudharysexyshilpa shindesoft pornsunny deolthe dirty relationvikas guptaViral Videovootweekend ka vaarXXXअनूप जलोटाआदित्य नारायणएडल्टएडल्ट फिल्मएलिमिनेशनकेसर मथारुजसलीन मठरूजसलीन मथारूप्रोड्यूसरबिग बॉस लोगोबिग बॉस सीजन 12भारती सिंहभैयाजी सुपरहिटमनोरंजनरिलीजरोशमीरोशमी बनिकविवादसना खानसनी देओलसपना चौधरीसलमान खानसेक्सीसोशल वायरल aditya narayanसोशल वायरल anup jalotaसोशल वायरल anup jalota breaksup with jasleen matharu
0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi