'बिग बॉस 12' में अब फिनाले में बस कुछ ही दिनों का वक्त बाकी है. अब दर्शकों को सीजन के आखिरी वीकेंड के वार का इंतजार है जहां शो के होस्ट सलमान एक बार फिर पुरे हफ्ते का लेकह जोखा लेकर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने के लिए तैयार रहते हैं. आपको बता दें ये वीकेंड का वार बेहद खास होने वाला है जब शो के सेट पर 'सिम्बा' के स्टार्स रणवीर सिंह और सारा अली खान फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ शो पर अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए पहुंचेंगे. इस मौके पर रणवीर सिंह सलमान के साथ जम कर मस्ती करने वाले हैं.
कलर्स के सोशल मीडिया पर आज रात होने वाले वीकेंड का वार का प्रोमो शेयर किया है रणवीर सिंह सलमान के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सलमान खान रणवीर सिंह को करण जौहर की एक्टिंग करने के लिए कहते नजर आते हैं. जिसके जवाब में रणवीर करण की नकल करते हुए 'राधा तेरी चुनरी' गाने पर जम कर ठुमके लगाते हैं. साथ ही रणवीर करण का मजाक उड़ाते हुए भी नजर आते हैं. खास बात ये है कि करण ने ही रणवीर कि फिल्म 'सिम्बा' को प्रोड्यूस किया है'.
Lagenge thumke, machega dhamal, jab milenge #RohitShetty, @RanveerOfficial aur #SaraAliKhan @BeingSalmanKhan aur gharwalon se. Dekhiye #WeekendKaVaar aaj raat 9 baje. #BB12 #BiggBoss12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/kTYZEp4wtB
— COLORS (@ColorsTV) December 22, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.