फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही पॉपुलर स्टार सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान आजकल अपने फिल्म के प्रमोशन्स में जी जान से लगी हुई हैं. हाल ही में जहां सारा अपने को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत के साथ जी टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा' के मंच पर पहुंची थी जहां उन्हें छोटे भाई तैमूर अली खान का डॉल भी गिफ्ट किया गया जिसे अपने गोद में लेकर सारा ने कंटेस्टेंट्स के गाने को सुना. वहीं आज रात सारा सलमान खान के शो 'बिग बॉस 12' के मंच पर फिल्म 'केदारनाथ' के अपने को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत के साथ पहुंचने वाली हैं. इस दौरान सलमान सारा और सुशांत के साथ एक अनोखा गेम खेलने वाले हैं. सलमान के साथ सारा और सुशांत खूब मस्ती करते हुए नजर आएंगे.आज रात होने वाले इस मस्ती भरे गेम की एक झलक कलर्स के आधिकारिक सोशल हैंडल पर शेयर किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं.
Watch the game @itsSSR and #SaraAliKhan play with @BeingSalmanKhan take interesting turns! Witness the fun in #WeekendKaVaar, tonight at 9 PM! #BiggBoss12 #BB12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/HvyM7dCuqt
— COLORS (@ColorsTV) December 2, 2018
इसके पहले सारा ने अपने सोशल हैंडल इंस्टाग्राम पर सलमान के साथ एक फोटो शेयर किया था. सारा ने लिखा है- बिग बॉस में आपका स्वागत है सबसे बड़े बॉस के साथ.
खबरों में कहा जा रहा है कि सारा बचपन में सूरज बड़जात्या की हिट फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान और सैफ के साथ काफी वक्त बिताया था. सलमान से जब सारा अली खान से मिलेंगी तब दोनों के बीच 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग की यादों पर बात करेंगे.
सारा ने शो के सेट से अपनी कुछ और फोटोज भी शेयर की हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.