बिग बॉस 12 में आज रात का वीकेंड का वार कुछ खास होने वाला है. शो के होस्ट सलमान खान के साथ साथ शो में कुछ खास लोगों की एंट्री होने वाली है जिससे बिग बॉस हाउस का माहौल खुशनुमा होने वाला है. आज के एपिसोड में आप सलमान खान का स्वयंवर देखेंगे. 'नागिन 3' कीi बेला यानी टीवी स्टार सुरभि ज्योति और विशाखा का रोल निभाने वाली अनीता हसनंदानी सलमान खान के साथ शादी रचाने के लिए जयमाला हाथ में लिए नजर आएंगी. इस दौरान सुरभि ज्योति और अनीता हसनंदानी के बीच सलमान के लिए मीठी नोक-झोंक दिखाई देगी. खास बात ये है कि ये दोनों सलमान को मनाने के लिए नागिन डांस करते हुए भी दिखाई देंगी.
अपनी तारीफ में 'नागिन' सुरभि ज्योति कहती हैं कि वह बहुत अच्छा रेंगती हैं. जबकि अनीता हसनंदानी बोलती हैं कि उनके पास जहर और कहर दोनों हैं. आप भी देखिये ये मजेदार वीडियो.
.@BeingSalmanKhan ki girlfriend banna chahti hai do naagin! Kya karenge woh ye proposal manzoor? Dekhiye aaj raat #WeekendKaVaar mein 9 baje. #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/Dgs5L6PW4G
— COLORS (@ColorsTV) November 25, 2018
इसके साथ ही शो में कलर्स टीवी के पॉपुलर टीवी शोज के स्टार्स एंट्री लेने वाले हैं जो आज रात कुछ ऐसा धमाल मचाने वाले हैं जिससे पूरे घरवालों के होश उड़ने वाले हैं.कलर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर बिग बॉस का एक प्रोमो वीडियो जारी किया है जिसके मुताबिक बिग बॉस हाउस में 'नागिन3' के बेला, विश और माहिर के साथ बेपनाह के आदित्य, शक्ति की प्रीतो और इंटरनेट वाला लव के जय मित्तल एंट्री लेने वाले हैं
ये सब ना सिर्फ बिग बॉस हाउस के सदस्यों की एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे बल्कि ये सबको मजेदार टास्क भी देंगे. इस टास्क के मुताबिक करणवीर श्रीसंत और रोहित को डांस परफॉर्मेंस देनी होगी. टास्क जीतने के लिए करणवीर और रोहित फिल्म देसी ब्यॉज के 'इंग्लिश ठुमके' गाने पर शर्टलेस डांस करेंगे. तो वहीं श्रीसंत अपने शानदार डांस के दम पर सबको दीवाना बना देंगे. इसके साथ और भी कई मजेदार टास्क देखने को मिलेंगे जिसकी एक झलक आप नीचे देख सकते हैं.
.@ColorsTV ke stars ghar mein aakar karenge gharwalon ki nakal! Dekhiye aaj #WeekendKaVaar mein anokha dhamaal, tune in at 9 PM. #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/JAabSh7Yiz
— COLORS (@ColorsTV) November 25, 2018
'मुसलमान', 'जिहाद', 'घर कब आओगे' जैसी पाकिस्तानी फिल्मों में भावनाओं से खेलने के लिए हास्यास्पद हो जाने की हद तक मूर्खताएं की गईं. कश्मीर में लड़ने वाले हर भारतीय सिपाही को केसरिया टीका लगाकर मुजाहिदों का सामना करते फिल्माया गया
'आलोचना' में उनकी किताबें पृथ्वीराज रासो की भाषा, इतिहास और आलोचना, कहानी नई कहानी, कविता के नए प्रतिमान, दूसरी परंपरा की खोज, वाद विवाद संवाद आदि मशहूर हैं
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा काफी अरसे तक एक-दूसरे के साथ रहे
तीनों मुक्केबाजों ने अपने स्वर्ण पदक 14 फरवरी को पुलवामा में आंतकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को समर्पित किए
जानकारी के मुताबिक इस भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश के मेरठ तक महसूस किए गए