live
S M L

Bigg Boss 12 Weekend Ka vaar Spoiler : फराह खान और घरवालों के सामने रोहित सुचांति ने दीपक ठाकुर को किया kiss

फराह रोहित सुचांति और दीपक ठाकुर को शाहरुख खान और काजोल के रोमांटिक नम्बर 'गेरुआ' पर डांस करने को कहेंगी

Updated On: Nov 18, 2018 07:27 PM IST

Rajni Ashish

0
Bigg Boss 12 Weekend Ka vaar Spoiler : फराह खान और घरवालों के सामने रोहित सुचांति ने दीपक ठाकुर को किया kiss

कलर्स के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 12' में आज वीकेंड का वार एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है जिसकी झलक हम आपके लिए एडवांस में लेकर आये हैं. शो में आज स्पेशल गेस्ट बनकर बॉलीवुड की पॉपुलर कोरिओग्राफर और डायरेक्टर फराह खान आने वाली हैं. कलर्स के आधिकारिक सोशल हैंडल पर आज रात का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि फराह खान जब बिग बॉस हाउस के अंदर पहुचेंगी तो वो कंटेस्टेंट्स के साथ मस्तीभरा गेम खेलने वाली हैं. इस गेम के दौरान पहले सोमी और दीपक शाहरुख खान के रोमांटिक सॉन्ग पर डांस करते नजर आएंगे. वहीं इसके बाद फराह रोहित सुचांति और दीपक ठाकुर को शाहरुख खान और काजोल के रोमांटिक नम्बर 'गेरुआ' पर डांस करने को कहेंगी. इसके बाद तो दोनों डांस में इतने खो जायेंगे कि दोनों लड़के हैं. यहां तक कि रोहित दीपक के माथे पर किस भी कर देंगे. इसके बाद घर एक सदस्य हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे.फराह खान कहेंगी कि, ‘रोहित के सामने सृष्टि हो या फिर दीपक, वो सेम डेडीकेशन के साथ डांस करता है’ फराह खान के आने पर घर का माहौल बेहद ही मस्ती भरा और खुशनुमा होने वाला है जिसकी एक झलक आप यहां नीचे देख सकते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi