कलर्स के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 12' में आज वीकेंड का वार एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है जिसकी झलक हम आपके लिए एडवांस में लेकर आये हैं. शो में आज स्पेशल गेस्ट बनकर बॉलीवुड की पॉपुलर कोरिओग्राफर और डायरेक्टर फराह खान आने वाली हैं. कलर्स के आधिकारिक सोशल हैंडल पर आज रात का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि फराह खान जब बिग बॉस हाउस के अंदर पहुचेंगी तो वो कंटेस्टेंट्स के साथ मस्तीभरा गेम खेलने वाली हैं. इस गेम के दौरान पहले सोमी और दीपक शाहरुख खान के रोमांटिक सॉन्ग पर डांस करते नजर आएंगे. वहीं इसके बाद फराह रोहित सुचांति और दीपक ठाकुर को शाहरुख खान और काजोल के रोमांटिक नम्बर 'गेरुआ' पर डांस करने को कहेंगी. इसके बाद तो दोनों डांस में इतने खो जायेंगे कि दोनों लड़के हैं. यहां तक कि रोहित दीपक के माथे पर किस भी कर देंगे. इसके बाद घर एक सदस्य हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे.फराह खान कहेंगी कि, ‘रोहित के सामने सृष्टि हो या फिर दीपक, वो सेम डेडीकेशन के साथ डांस करता है’ फराह खान के आने पर घर का माहौल बेहद ही मस्ती भरा और खुशनुमा होने वाला है जिसकी एक झलक आप यहां नीचे देख सकते हैं.
.@TheFarahKhan has a few challenging activities for the housemates. Watch the fun unleash in tonight's #WeekendKaVaar episode, tune in at 9 PM. #BiggBoss12 #BB12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/ZfP27hoSvD
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 18, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.