कलर्स के पॉपुलर शो में हर शनिवार और रविवार वीकेंड का वार का बेकरारी के साथ इंतजार करते हैं. वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान पूरे हफ्ते का लेखा जोखा लेकर मौजूद रहते हैं और हफ्ते भर में जो भी सदस्य घर में उल्टा सीधा कार्य करता है उसकी क्लास लगाते हैं. वहीं हमने आपको पहले ही बता दिया था कि आज रात वीकेंड का वार में सलमान के साथ मंच शेयर करने के लिए बिग बॉस के मेकर्स ने फराह खान को स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया है जिसका प्रोमो कलर्स के आधिकारिक सोशल हैंडल पर शेयर किया गया है. हमने आपको ये भी बताया था कि फराह बिग बॉस हाउस में घर के सदस्यों के साथ मस्ती भरा गेम खेलने वाली हैं. वहीं सलमान के साथ मंच पर जब फराह आएंगी तो सलमान उनसे पूछेंगे कि 'आपको कंटेस्टेंट्स के बारे में क्या कहना है?'.
इस सवाल के जवाब में फराह सलमान से कहती हैं कि 'मैंने सबके बारे में बहुत सारी चीजें नोटिस की हैं और मैं कुछ ऑडियो वीडियोज बनाकर लाई हूं'. इस प्रोमो में दिखाया गया है कि फराह सलमान के सामने श्रीसंत और मेघा धाड़े का वीडियो के जरिये जमकर मजाक उड़ाने वाली हैं. फराह जहां मेघा के घरवालों पर बिग बॉस मराठी की विजेता होने का धौंस जमाने के रवैये का मजाक उड़ाएंगी तो वहीं श्रीसंत के बार बार जेल ना जाने के बहाने करने और बाद में मान जाने का भी मजाक उड़ाती नजर आएंगी.
.@TheFarahKhan has done her research on the housemates and has brought forward some hilarious moments involving each housemate! Don't forget to tune in tonight at 9 PM! #BiggBoss12 #BB12 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/rXJYBwbU8o
— COLORS (@ColorsTV) November 18, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.