कलर्स का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' जैसे जैसे अपने आगे बढ़ रहा है, शो के कंटेस्टेंट्स के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. अब आज रात कुछ ऐसा होने वाला है जिसे देख शो के फैंस हैरान रह जाएंगे. शो का एक प्रोमो कलर्स टीवी के आधिकारिक सोशल हैंडल पर जारी किया गया है. इस प्रोमो में दिखाया गया है कि टीवी की सिमर के नाम से पॉपुलर दीपिका कक्कड़ का पहली बार बिग बॉस हाउस में गुस्सा फूटने वाला है. आज 'वीकेंड का वार' में दीपिका कक्कड़ रोमिल चौधरी और सृष्टि रोडे पर फट पड़ेंगी. दरअसल शो में फराह खान की एंट्री ही है जिसके बाद वो कंटेस्टेंट्स के साथ एक गेम खेलेंगी. इसी गेम के दौरान रोमिल और सृष्टि को एक टास्क मिलेगा, जिसमें वो दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम को लेकर भद्दा मजाक कर डालेंगे. इसके बाद तो फराह के जाने के बाद जैसे दीपिका के अंदर के गुस्से का ज्वाला मुखी फट पड़ेगा और वो रोमिल और सृष्टि पर आग बबूला हो जाएगी. दीपिका धमकी भरे लफ्जों में दोनों से कहती हैं कि 'शोएब के बारे में मजाक पसंद नहीं करूंगी, वो मेरी जिंदगी हैं'. आप भी देखिये आज रात होने वाले इस बवाल के वीडियो को.
.@ms_dipika is enraged as #RomilChoudhary and @SrSrishty make a personal comment about her relation with @sreesanth36. Will the fire be put out? Watch tonight at 9 PM. #WeekendKaVaar #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/WvZWg0yhqv
— COLORS (@ColorsTV) November 18, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.