सलमान खान के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12' में हर दिन दर्शकों को कुछ नया देखने को मिल रहा है. इस सीजन का थीम जोड़ियां वर्सेज सिंगल है. वहीं सिंगल्स और जोड़ियां दोनों ही एक दूसरे पर भारी पड़ने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन शो के तीसरे हफ्ते के बीत जाने के बाद भी शो को लेकर जो उत्साह दर्शकों के मन में होना चाहिए वो दिख नहीं रहा. जहां कल मीड वीक इविक्शन श्रीसंत को घर से बेघर करते हुए अनूप जलोटा के साथ सीक्रेट रूम में भेज दिया गया है. अब श्रीसंत अनूप के साथ सीक्रेट रूम से घरवालों की जासूसी करते हुए नजर आ रहे हैं.इसके साथ ही श्रीसंत के मिड वीक एविक्शन के बाद भी करणवीर बोहरा और नेहा पेंडसे सेफ नहीं हुए. बल्कि बिग बॉस ने एक और शॉकिंग ट्विस्ट डालते हुए करणवीर बोहरा और नेहा पेंडसे पर घर से बेघर होने का खतरा बरकरार रखा है.
नेहा की फीस ने किया उन्हें घर से बेघर अब बिग बॉस हाउस के अंदर की खबर देने वाले सोशल हैंडल 'द खबरी' के मुताबिक नेहा पेंडसे को बिग बॉस हाउस से बेघर कर दिया जायेगा. नेहा के एलिमिनेशन की खबर उनके फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है. नेहा को टीवी की सबसे पॉपुलर और हॉट एक्ट्रेसेस में गिना जाता है और उन्हें शो के शुरुआत से ही शो जीतने की प्रबल दावेदार के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन नेहा से जो उम्मीद की जा रही थी वैसा बिग बॉस हाउस में उन्होंने प्रदर्शन नहीं किया. वहीं 'द खबरी' के मुताबिक नेहा घर से बेघर करने की प्लानिंग पूरी तरह से की गई थी. कहा जा रहा था कि नेहा को भरी भरकम रकम मिल रही थी, लेकिन वो शो में कुछ खास नहीं कर पा रही थी. वहीं श्रीसंत को बिग बॉस के मेकर्स अभी शो से बाहर नहीं करना चाहते हैं.
Exclusive and #Confirmed#NehaPendse has been eliminated from the house,
— The Khabri (@TheKhbri) October 12, 2018
Elimination happened just now, Tukka turned correct
#BB12 #BIGGBOSS12 #Views
— The Khabri (@TheKhbri) October 12, 2018
It was planned eviction against Neha, bcz of High Salary and No Content!
Sree Got least Votes which #BB himself announced during Mid-Week Eviction, but sent to secret Room
Karan and Neha Put in Nominations so that #Sree fans can also vote for Karan
मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'क्या अमित शाह यह भूल गए कि 1947 में पाकिस्तान को कांग्रेस की सरकार ने मजा चखाया था
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
ढाका के एक पुराने इलाके चौक बाजार में केमिकल फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल होने वाले एक अपार्टमेंट में आग लगने से कम से कम 69 लोग मारे गए हैं.