हर हफ्ते की तरह सलमान खान अपने पॉपुलर शो 'बिग बॉस' में वीकेंड का वॉर के साथ कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने के लिए मौजूद होंगे. शो के फैंस हर हफ्ते वीकेंड का इंतजार करते हैं ताकि उन्हें उनके चहेते सलमान खान को देखने का मौका मिले. इसके साथ ही सलमान पूरे हफ्ते में बिग बॉस कंटेस्टेंट्स द्वारा किये गए गलत और सही कामों का लेखा जोखा लेकर आते हैं और सबसे ज्यादा गलतियां करने वाले कंटेस्टेंट को कटघरे में भी खड़ा करते हैं.इस दिन श्रीसंथ और करणवीर पर सलमान खान का गुस्सा फूटने वाला है. बताया जा रहा है कि सलमान खान इन दोनों ही सेलिब्रिटिज की स्ट्रेटिजी और प्लानिंग पर सवाल उठाने वाले हैं.
इससे जुड़ा एक प्रोमो मेकर्स ने जारी भी किया है जिसमें सलमान खान करणवीर पर उनकी स्ट्रेटिजी पर कड़े सवाल उठा रहे हैं. प्रोमो में घर के बाकी सदस्य भी करणवीर की स्ट्रेटिजी पर सवाल उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Kya @KVBohra ki strategy se hai @BeingSalmanKhan aur baaki contestants naraaz? Dekhiye aaj #WeekendKaVaar mein raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/UqI1qSJ1yP
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 6, 2018
इसके साथ साथ सलमान खान श्रीसंत की एक बार फिर उनकी सोच की वजह से क्लास लगाते हुए नजर आएंगे. बिग बॉस के अंदर की खबर देने वाले सोशल हैंडल 'द खबरी' के मुताबिक सलमान खान श्रीसंत की उस सोच पर निशाना साधेंगे जिसमें वो कहते दिखाई दिए थे कि 'लड़की है, छोड़ दो'.दरअसल कैप्टेंसी टास्क के दौरान श्रीसंत शिवाशीष को ये कहते हुए दिखाई दिए थे कि वो सुरभि को कप्तान बनने दें क्योंकि वो लड़की है. सलमान एक बार फिर श्रीसंत ये बताते हुए नजर आएंगे कि वो लड़कियों को अंडरएस्टिमेट न करें.
#Exclusive #WeekendKaVaar
— The Khabri (@TheKhbri) October 6, 2018
Salman Bashed #Sree for asking Shiv to quit captaincy task against Surbhi as she is girl, He told him dont underestimate girls.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.