'बिग बॉस-12' के पहले वीकेंड का वार में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने वरुण धवन आने वाले हैं. 'बिग बॉस सीजन 12' में वरुण धवन सलमान खान के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'सुई धागा' का प्रमोशन करते नजर आएंगे. वरुण धवन 'बिग बॉस' हाउस के अंदर भी जाएंगे और घरवालों के साथ जमकर मस्ती करेंगे. वरुण इस मौके पर बिग बॉस हाउस के सभी घरवालों को एक स्पेशल टास्क भी देंगे. वरुण अपनी फिल्म को प्रमोट करते हुए सलमान खान को सुई धागा चैलेंज देंगे. सलमान खान और वरुण धवन इस दौरान खूब मस्ती करते हुए नजर आएंगे. वरुण के सुई धागा चैलेंज को सलमान ना सिर्फ बखूबी पूरा करेंगे बल्कि कपड़े पर SK भी लिखेंगे. इसके बाद वरुण सलमान की तारीफ करते हुए इंडिया की लड़कियों से अपील करते हुए कहेंगे कि सलमान खान जिन्हें सिलाई-कढ़ाई से लेकर हर काम आता है ऐसे एलिजिबल बैचलर को परफेक्ट लड़की नहीं मिल रही ये शर्म की बात है. बताया जा रहा है कि वरुण धवन शो के दौरान सलमान खान मेड इन इंडिया जैकेट तोहफे के तौर पर देंगे. कलर्स ने अपने सोशल हैंडल पर एक प्रोमो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखिए वरुण और सलमान का मस्ती भरा वीडियो.
असम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली में कहा था कि सीआरपीएफ जवानों का त्याग बेकार नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि किसानों के जरिए आत्महत्या करने और किसान आंदोलन के कारण अर्थव्यवस्था असंतुलन के बारे में पता चलता है.
शहीद के परिवार से मुलाकात करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
आदिल के पिता गुलाम ने कहा, 'हम CRPF के जवानों की मौत की खुशी नहीं मना रहे. हम परिवारों का दर्द समझते हैं, क्योंकि यहां हम सालों से हिंसा का सामना कर रहे हैं
प्रदर्शन करने वाले लोगों के हाथ में तिरंगा भी नजर आ रहा है और उनके चेहरे पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है