सलमान खान का पॉपुलर और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस-12' अब अपने तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुका है. शो में अब नॉमिनेशन टास्क का ट्विस्ट आ चुका है जिससे शो के प्रति दिलचस्प हो चला है. शो में खुद को बचाये रखने के लिए सिंगल्स और जोड़ियों के बीच अब जंग और भी तेज हो चुकी है. जैसा कि हमने आपको पहल ही बता दिया था कि इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क के सिंगल्स को जोड़ियों में एक कंटेस्टेंट को किडनैप कर दूसरे जोड़ीदार से कुर्बानी मांगनी होगी. अगर जोड़ी डिमांड पूरी करती है तो वे सुरक्षित हो जाएंगी और सिंगल सदस्य नॉमिनेट, नहीं तो जोड़ी नॉमिनेट हो जाएगी और सिंगल कंटेस्टेंट सुरक्षित.
अब शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि श्रीसंत ने सबा खान को किडनैप किया है. उन्हें छोड़ने के लिए श्रीसंत ने सोमी खान से कुर्बानियां मांगी हैं. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि श्रीसंत सोमी को अपने बालों को कटवा देने की डिमांड कर देंगे. इसके साथ ही दोनों के सारे कपड़े नष्ट करने होंगे. अब देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि सोमी अपनी बहन को बचाने के लिए कुर्बानी देती हैं कि नहीं.
#SabaKhan ko release karne ke liye @sreesanth36 ne ki ek anokhi maang! Kya #SomiKhan puri kar payengi ye demand? Janne ke liye dekhiye #BB12 aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 pic.twitter.com/NreDZO5x1J
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 1, 2018
वहीं आज रात के एपिसोड में आपने देखा कि नॉमिनेशन टास्क की वजह से अनूप जलोटा और जसलीन के रिश्ते में दरार पड़ गई.
जसलीन मथारू और अनूप जलोटा के रिश्ते में आई दरार
दरअसल टास्क के दौरान दीपिका कक्कड़ अनूप जलोटा को किडनैप कर बंदी बनाती हैं और वो उनकी जोड़ीदार जसलीन से अपने सारे मेकअप के सामान और कपड़ों को नष्ट करने और साथ ही बालों को कंधों तक काटने की डिमांड करती हैं. लेकिन जसलीन बिना कपड़ों और मेकअप के रहने से इंकार कर देती हैं. जसलीन के इस व्यवहार से अनूप जलोटा आहत दिखे. इसका मतलब ये हुआ कि जसलीन-अनूप की जोडी नॉमिनेट हो जाएगी. वहीं कल के एपिसोड में अनूप जसलीन से अपने रिश्ते को तोड़ने की बात कहते हुए भी दिखाई देंगे.
Nominations ki prakriya ho chuki hai shuru aur singles hain taiyaar jodiyon ko bandhi banane ke liye! Dekhna na bhulein #BB12 aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 pic.twitter.com/kXI4OC7gQY
— COLORS (@ColorsTV) October 1, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.