कलर्स पर टीवी के सबसे विवादित शो की शानदार शुरुआत हो चुकी है. शो के लिए दर्शकों की दीवानगी इस बार भी देखने को मिल रही है. सलमान के इस पॉपुलरत शो को शुरू हुए अभी सिर्फ तीन दिन हुए हैं और अभी से शो में प्लानिंग, प्लॉटिंग और लड़ाई-झगड़ों का दौर शुरू हो चुका है. अब बिग बॉस हाउस में पहले कैप्टन को लेकर सभी कंटेस्टेंट के बीच रस्साकशी शुरू हो चुकी है. आज रात शो में कैप्टन के पोस्ट के लिए एक तरफ कॉमनर्स कृति वर्मा- रोशमी बानिक ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेंगी, तो दूसरी ओर एक और कॉमनर्स की जोड़ी सोमी-सबा खान ने भी अपनी दावेदारी पेश की है. वहीं सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट दीपिका कक्कड़ भी भी कैप्टन के पोस्ट के लिए लामबंदी शुरू कर देंगी.
इस पोस्ट के लिए सभी कंटेस्टेंट्स अपना अपना तर्क देंगे. जहां श्रीसंत ने रोशमी और कृति को वोट किया, वहीं दीपक ठाकुर ने दीपिका कक्कड़ का साथ दिया. आज पता चलेगा कि आखिर बिग बॉस सीजन 12 का पहला कैप्टन कौन बनेगा. फिलहाल आप यहां आज रात के शो की एक झलक देखिए.
The housemates are ready to fight for the title of the 'Captain'! Who would you want to see as the first captain of the #BB12 house? #BiggBoss12 pic.twitter.com/ncfPP4g3Ne
— COLORS (@ColorsTV) September 20, 2018
असम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली में कहा था कि सीआरपीएफ जवानों का त्याग बेकार नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि किसानों के जरिए आत्महत्या करने और किसान आंदोलन के कारण अर्थव्यवस्था असंतुलन के बारे में पता चलता है.
शहीद के परिवार से मुलाकात करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
आदिल के पिता गुलाम ने कहा, 'हम CRPF के जवानों की मौत की खुशी नहीं मना रहे. हम परिवारों का दर्द समझते हैं, क्योंकि यहां हम सालों से हिंसा का सामना कर रहे हैं
प्रदर्शन करने वाले लोगों के हाथ में तिरंगा भी नजर आ रहा है और उनके चेहरे पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है