live
S M L

Bigg Boss 12 Video : जानिए नेहा पेंडसे, करणवीर बोहरा और श्रीसंथ में से कौन जाएगा घर से बाहर?

Updated On: Oct 10, 2018 02:01 PM IST

Rajni Ashish

0
Bigg Boss 12 Video : जानिए नेहा पेंडसे, करणवीर बोहरा और श्रीसंथ में से कौन जाएगा घर से बाहर?

सलमान खान के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12' में हर दिन दर्शकों को कुछ नया देखने को मिल रहा है. इस सीजन का थीम जोड़ियां वर्सेज सिंगल है. वहीं सिंगल्स और जोड़ियां दोनों ही एक दूसरे पर भारी पड़ने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन शो के तीसरे हफ्ते के बीत जाने के बाद भी शो को लेकर जो उत्साह दर्शकों के मन में होना चाहिए वो दिख नहीं रहा. खासकर इस बार बिग बॉस हाउस में मौजूद कंटेस्टेंट्स की वजह से शो को लेकर जो उत्साह श्वो के फैंस के अंदर होना चाहिए, वो दिख नहीं रहा. इसका असर पिछले हफ्ते की टीआरपी पर भी दिखा जब शो बहुत निचे गिर गया. अब शो के मेकर्स नए ट्विस्ट लाकर शो की गिरती टीआरपी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. जहां इस हफ्ते की शुरुआत में ही बिग बॉस ने एक शॉकिंग फैसला लिया और घर से बेघर होने वाले कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने की बारी आई तो बिग बॉस ने करणवीर, नेहा और श्रीसंत को सीधे नॉमिनेट कर दिया. इसके बाद बिग बॉस ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए ये भी कह दिया की इनके अलावा इस हफ्ते किसी को भी नॉमिनेट नहीं किया जाएगा. ये तीनों ही सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स हैं और शो को जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. लेकिन बिग बॉस के इस फैसले से साफ हो गया है कि अब नेहा, श्रीसंत और करणवीर को घर से बेघर होना पड़ सकता है. बिग बॉस की अंदर की खबर देने वाले सोशल हैंडल पर 'द खबरी' की खबर के मुताबिक श्रीसंथ और करणवीर में से किसी एक को सीक्रेट रुम में भी भेजा जा सकता है जहां पहले से ही अनूप जलोटा मौजूद हैं.

वहीं 'द खबरी' की और खबर के मुताबिक नेहा पेंडसे के जाने के चांस सबसे ज्यादा हैं और इसके पीछे वर्टिगो बीमारी से उनके पीड़ित होने को बताया जा रहा है.

अब सभी को इंतजार है कि इस सीजन के पहले मिड इविक्शन के दौरान करणवीर, नेहा और श्रीसंत में से किसे घर भेजा जाएगा.

Tags: anup jalota jasleen matharuanushka sharmabharti singhbharti singh harsh Limbachiyaabigg bossbigg boss 12Bigg boss 12 contestantsbigg boss 12 contestants listBigg boss 12 evictionbigg boss 12 livebigg boss 12 logobigg boss 12 updatebigg boss 12 updatesbigg boss 12 wild card entrybigg boss controversybigg boss day 1 updatebigg boss grand premierbigg boss house picturesbigg boss logoblue filmboldbollywood filmcolorscommonerdibangdipika kakarfakefilm shootingfraudharsh Limbachiyaahina khanhothotnessindian idolishita duttaIshqbaaazjasleenjasleen jasleen matharujasleen matharukaran patelkesar matharulife okmanveer gurjarmay i come in madammemes bigg boss 12 premiere salman khanneha pendseneha pendse bedroom secretNehaKakkarnehha pendsenew posternirmal singhnudepole dancepoonam pandeyporm starspornporn starpriyank sharmareality showsromil choudharyroshmi banikrubina dilaiks sreesanthsaba khanSALMAN KHANsalman khan bigg boss 12salman khan goasalman khan in katgharasalman khan wakilsaurabh patelscarlet rosescarlett m rosescarlett rosesexysharat katariyashilpa shindeshivashish mishrashristy rodeSocial Mediasomi khansplitsvillasultani akhadasunny leonesurbhi ranatoplesstrollvarun dhawanviralViral Videovootweekend ka vaarweekend ka warwild card entryXXXअनूप जलोटाइंडियन आइडलउर्वशी वाणीकरण पटेलकरणवीर बोहराकीर्ति वर्माकृति वर्माकृति वर्मा-रोशमी बनिककेसर मथारुकॉमनरजसलीन मठरूजसलीन मथारूट्रोलदीपक ठाकुरदीपक ठाकुर-उर्वशी वाणीदीपिका कक्कड़दीपिका कक्कड़नया पोस्टरनिर्मल सिंहनेहा पेंडसेफिल्म शूटिंगबिग बॉस लोगोबिग बॉस सीजन 12बॉलीवुड फिल्मभारती सिंहभारती सिंह-हर्ष लिम्बाचियाभुवनेश्वरी कुमारीभुवनेश्वरी श्रीसंथमनीष नागदेवमनोरंजनमे आई कम इन मैडमये है मोहब्बतेंरुबीना दिलाइकरोमिल चौधरीरोशनी बनिकरोशमी बनिकरोशमी-कृतिवरुण धवनवीकेंड का वारशरत कटारियाशालीन भनोटशिल्पा शिंदेशिवाशीष मिश्राशिवाशीष मिश्रा-सौरभ पटेलश्रीसंतश्रीसंथसनी लियोनीसबा खानसलमान खानसुई धागासुरभि राणासुल्तानी अखाड़ासृष्टि रोड़ेसृष्टि रोडेसेक्सीसोमी खानसोशल मीडियासोशल वायरल anup jalotaसौरभ पटेलस्कारलेट रोजहिना खान
0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi