सलमान खान के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12' में हर दिन दर्शकों को कुछ नया देखने को मिल रहा है. इस सीजन का थीम जोड़ियां वर्सेज सिंगल है. वहीं सिंगल्स और जोड़ियां दोनों ही एक दूसरे पर भारी पड़ने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन शो के तीसरे हफ्ते के बीत जाने के बाद भी शो को लेकर जो उत्साह दर्शकों के मन में होना चाहिए वो दिख नहीं रहा. खासकर इस बार बिग बॉस हाउस में मौजूद कंटेस्टेंट्स की वजह से शो को लेकर जो उत्साह श्वो के फैंस के अंदर होना चाहिए, वो दिख नहीं रहा. इसका असर पिछले हफ्ते की टीआरपी पर भी दिखा जब शो बहुत निचे गिर गया. अब शो के मेकर्स नए ट्विस्ट लाकर शो की गिरती टीआरपी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. जहां इस हफ्ते की शुरुआत में ही बिग बॉस ने एक शॉकिंग फैसला लिया और घर से बेघर होने वाले कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने की बारी आई तो बिग बॉस ने करणवीर, नेहा और श्रीसंत को सीधे नॉमिनेट कर दिया. इसके बाद बिग बॉस ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए ये भी कह दिया की इनके अलावा इस हफ्ते किसी को भी नॉमिनेट नहीं किया जाएगा. ये तीनों ही सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स हैं और शो को जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. लेकिन बिग बॉस के इस फैसले से साफ हो गया है कि अब नेहा, श्रीसंत और करणवीर को घर से बेघर होना पड़ सकता है. बिग बॉस की अंदर की खबर देने वाले सोशल हैंडल पर 'द खबरी' की खबर के मुताबिक श्रीसंथ और करणवीर में से किसी एक को सीक्रेट रुम में भी भेजा जा सकता है जहां पहले से ही अनूप जलोटा मौजूद हैं.
Guess The Elimination
— The Khabri (@TheKhbri) October 10, 2018
Its Male Contestant#Karanvir Or #Sree ????
वहीं 'द खबरी' की और खबर के मुताबिक नेहा पेंडसे के जाने के चांस सबसे ज्यादा हैं और इसके पीछे वर्टिगो बीमारी से उनके पीड़ित होने को बताया जा रहा है.
#BB12 #biggboss12
— The Khabri (@TheKhbri) October 10, 2018
Because #NehaPendse Faces Health Issues | Vertigo Attack
High Chances Nehha Eviction
But Not confirmed yet#GetWellSoonNehha pic.twitter.com/d7cx4mnZhO
अब सभी को इंतजार है कि इस सीजन के पहले मिड इविक्शन के दौरान करणवीर, नेहा और श्रीसंत में से किसे घर भेजा जाएगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.