कल कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस में खूब बवाल हुआ. जहां श्रीसंत और रोहित को कल गंदे बर्तन साफ करने की सजा मिली. दरअसल रोहित को सोते हुए बिग बॉस ने पकड़ लिए इसके बाद कैप्टन करणवीर और सभी को लिविंग एरिया में बुलाकर पहले तो डांट लगाई और फिर करणवीर को किन्हीं 2 सदस्यों का नाम लेने की बात कही जिन्हें वो गंदे बर्तन धोने के सजा के पात्र समझते हैं. करणवीर ने पहला नाम रोहित का लिया क्योंकि वो सो रहे थे. फिर उन्होंने श्रीसंत को घर के नियम तोड़ने की वजह से गंदे बर्तन धोने की सजा दी. इसके बाद कैप्टन करणवीर और श्रीसंत में ठन गई.इसके बाद घर में खूब बवाल हुआ.
.@KVBohra ne sunaayi @sreesanth36 aur @imrohitsuchanti ko gande bartan saaf karne ki saza kyunki unhone tode the ghar ke rules! Watch #BiggBoss12 tonight at 9 PM for all the drama. #BB12 pic.twitter.com/QuUce6YrQZ
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 12, 2018
वहीं श्रीसंत को मिली सजा से कल मेघा नाराज दिखाई दी थी. वो श्रीसंत की मदद करने भी आ गई. इसके बाद बिग बॉस ने दखल देते हुए मेघा को ऐसा करने से मना किया. इसी बीच दीपक और मेघा के बीच बहस शुरू हो जाती है. दीपक और मेघा तकरार इतनी तेज हो जाती कि वो गुस्से में दीपक से कहने लगेंगी कि, ‘तू बिन पेंदी का लोटा है, जिस राह पर उसका फायदा होता है वो वहीं मुड़ जाता है.'
मेघा यहीं नहीं रूकेंगी वो आगे दीपक पर हमला करते हुए बोलेंगी कि, 'वो दीपक को झाड़ू से पीटेंगी' जिसके बाद झगड़ा और बढ़ जाएगा. मेघा गुस्से में दीपक को मारने के लिए अपनी चप्पल तक निकाल लेंगी. वहीं मेघा की इस हरकत पर रोमिल और दीपक उनका मजाक बनाते हुए कहेंगे कि, 'वो घर में दिखने के लिए बिना मतलब में झगड़ा कर रही है.'
आज रात भी मेघा और दीपक के बीच शुरू हो गई ये तकरार जारी रहेगी जिसकी एक झलक आप नीचे देख सकते हैं.
#RomilChoudhary aur #DeepakThakur ne utha liya hai theka @meghadhade ko #BB12 mein pareshaan karne ka! Kya de paayengi woh unhe muh tod jawab? Jaanne ke liye dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. pic.twitter.com/dBA4qqQvjH
— COLORS (@ColorsTV) November 13, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.