live
S M L

Bigg Boss12 Episode 55 Spoiler : दीपक ठाकुर और मेघा धाडे के बीच हुआ बड़ा बवाल, मेघा ने कहा 'तुझे चप्पल से मारूंगी...’

आज रात भी मेघा और दीपक के बीच शुरू हो गई ये तकरार जारी रहेगी

Updated On: Nov 13, 2018 03:37 PM IST

Rajni Ashish

0
Bigg Boss12 Episode 55 Spoiler : दीपक ठाकुर और मेघा धाडे के बीच हुआ बड़ा बवाल, मेघा ने कहा 'तुझे चप्पल से मारूंगी...’

कल कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस में खूब बवाल हुआ. जहां श्रीसंत और रोहित को कल गंदे बर्तन साफ करने की सजा मिली. दरअसल रोहित को सोते हुए बिग बॉस ने पकड़ लिए इसके बाद कैप्टन करणवीर और सभी को लिविंग एरिया में बुलाकर पहले तो डांट लगाई और फिर करणवीर को किन्हीं 2 सदस्यों का नाम लेने की बात कही जिन्हें वो गंदे बर्तन धोने के सजा के पात्र समझते हैं. करणवीर ने पहला नाम रोहित का लिया क्योंकि वो सो रहे थे. फिर उन्होंने श्रीसंत को घर के नियम तोड़ने की वजह से गंदे बर्तन धोने की सजा दी. इसके बाद कैप्टन करणवीर और श्रीसंत में ठन गई.इसके बाद घर में खूब बवाल हुआ.

वहीं श्रीसंत को मिली सजा से कल मेघा नाराज दिखाई दी थी. वो श्रीसंत की मदद करने भी आ गई. इसके बाद बिग बॉस ने दखल देते हुए मेघा को ऐसा करने से मना किया. इसी बीच दीपक और मेघा के बीच बहस शुरू हो जाती है. दीपक और मेघा तकरार इतनी तेज हो जाती कि वो गुस्से में दीपक से कहने लगेंगी कि, ‘तू बिन पेंदी का लोटा है, जिस राह पर उसका फायदा होता है वो वहीं मुड़ जाता है.'

मेघा यहीं नहीं रूकेंगी वो आगे दीपक पर हमला करते हुए बोलेंगी कि, 'वो दीपक को झाड़ू से पीटेंगी' जिसके बाद झगड़ा और बढ़ जाएगा. मेघा गुस्से में दीपक को मारने के लिए अपनी चप्पल तक निकाल लेंगी. वहीं मेघा की इस हरकत पर रोमिल और दीपक उनका मजाक बनाते हुए कहेंगे कि, 'वो घर में दिखने के लिए बिना मतलब में झगड़ा कर रही है.'

आज रात भी मेघा और दीपक के बीच शुरू हो गई ये तकरार जारी रहेगी जिसकी एक झलक आप नीचे देख सकते हैं.

Tags: ANITA HASSANANDANIanup jalotaanup jalota breaksup with jasleen matharuanup jalota jasleen matharuanup jalota jasleen matharu breakupbharti singhbigg bossBigg boss 11bigg boss 12Bigg boss 12 contestantsbigg boss 12 contestants listBigg Boss 12 Episodebigg boss 12 livebigg boss 12 logobigg boss 12 updatebigg boss 12 updatesbigg boss controversybigg boss grand premierbigg boss house picturesbikiniblue filmboldcolorsdirty bossekta kapoorfunny memeshina khanhotjasleenjasleen jasleen matharujasleen matharukesar matharumemes bigg boss 12 premiere salman khanmouni roynaagin 2naagin 3nominationsporm starspornporn filmporn starrashmi sharmaroshmi banikSALMAN KHANsalman khan bigg boss 12salman khan goasalman khan in katgharasalman khan wakilSana KhanSapna Choudharysexyshilpa shindesoft pornsurabhi jyotitaandavthe dirty relationvikas guptaViral VideoVish Ya Amrit Sitaravootweekend ka vaarXXXअदा खानअनूप जलोटाआदित्य नारायणएडल्टएडल्ट फिल्मएलिमिनेशनकेसर मथारुजसलीन मठरूजसलीन मथारूदेखिए वायरल वीडियो Article:Vish ya Amrit Sitara : टीवी की ‘काली नागिन अदा खान अब बनी विषकन्यादेखिए वायरल वीडियो Edit | Quick Edit | Trash | View | Mobile View Rajni Ashish मनोरंजननागिन 2बिग बॉस लोगोबिग बॉस सीजन 12भारती सिंहमनोरंजनमोनीरोशमीरोशमी बनिकशिवांगीशेषासना खानसपना चौधरीसलमान खानसेक्सीसोशल वायरल adaa khanसोशल वायरल aditya narayanसोशल वायरल anup jalotaसोशल वायरल anup jalota breaksup with jasleen matharu editor_id 144 postsource post —No comments Published 4 hours ago 164423 Select Vish ya Amrit Sitara : टीवी की ‘काली नागिन अदा खान अब बनी विषकन्या
0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi