वीकेंड का वार में बिग बॉस हाउस से कॉमनर कंटेस्टेंट के तौर पर आये सौरभ पटेल बेघर हो गए. सौरभ पटेल को इस हफ्ते दर्शकों के सबसे कम वोट मिले. सौरभ के जाते ही शो में टीवी स्टार रोहित सुचांती और मराठी एक्ट्रेस और बिग बॉस मराठी की पहली विनर मेघा धाडे की वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री हो चुकी है. इन दोनों ने आते ही प्लानिंग और प्लॉटिंग शुरू कर दी है. जहां एक तरफ रोहित, रोमिल और सुरभि के साथ गुटबाजी शुरू कर दी तो वहीं बिग बॉस मराठी की पहली विनर रही मेघा धाड़े भी अपनी स्ट्रेटेजी की वजह से सुर्खियों में हैं. बिग बॉस मराठी की विनर होने के नाते शो को कैसे खेलना है ये मेघा भली भांति जानती हैं.अब शो में इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क का नाम BB पोल्ट्री फार्म रखा गया है और इसे जीतने वाला कंटेस्टेंट इस हफ्ते कैप्टेनसी के लिए दावेदार बन जायेगा. इस टास्क के लिए बिग बॉस हाउस के गार्डन एरिया को पोल्ट्री फार्म में बदला गया है. एक नकली मुर्गी में से समय-समय पर अंडा निकलेगा. जो भी पोल्ट्री फार्मर अंडे को उठाकर एक दुकानदार को देगा, वो अपने विरोधी का पुतला मांगकर उसे टास्क और कैप्टेनसी की रेस के बाहर कर सकता है.एक-एक कर सभी पोल्ट्री फार्मर के पुतले पूरी तरह से नष्ट हो जाएंगे. लेकिन अंत में जिसका पुतला बचेगा वो कैप्टेनसी की दावेदारी में जीत जाएगा. वहीं सुरभि राणा ने श्रीसंत को टारगेट करना शुरू कर दिया है. तो दूसरी तरफ दीपिका और सोमी खान के बीच झड़प होती भी दिखाई देगी. तो वहीं मेघा यहां भी अपनी प्लानिंग करने से बाज नहीं आएंगी. आप भी देखिये ये वीडियोज.
#BiggBoss12 mein hone wala hai BB Poultry Farm task! Kiske haath lagega captaincy jeetne ka anda? Janne ke liye dekhiye #BB12 aaj raat 9 baje. pic.twitter.com/hlwy6HXuId
— COLORS (@ColorsTV) October 23, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.