कलर्स के पॉपुलर शो बिग बॉस को ना सिर्फ आम जनता बड़े चाव से देखती है बल्कि शो को सेलेब्स भी फॉलो करते हैं और वक्त वक्त पर शो और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के बारे में सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को ट्वीट के तौर पर व्यक्त करते रहते हैं. अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी के पॉपुलर किरदार को निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने बिग बॉस हाल के एपिसोड को देखकर दीपिका का समर्थन किया है. मुनमुन ने जहां दीपिका को सपोर्ट किया तो वहीं हैप्पी क्लब के मेंबर्स सुरभि राणा, दीपक ठाकुर, रोहित सुचांती और रोमिल चौधरी पर निशाना साधा है.
मुनमुन ने ट्विट में दीपिका का समर्थन करते हुए लिखा- काश मैं ये बात दीपिका को सामने कह पाती, आप बहुत अच्छा कर रही हैं. आपने शो में खुद को इतनी शालीनता से पेश किया है वो काबिले तारीफ है. जब कोई बोले कि अरे वो तो एक्टिंग कर रही है, ऐसे बयानों से परेशान ना हो.कोई 24 घंटे और सातों दिन एक्टिंग नहीं कर सकता. जसलीन मथारु तुम भी अपना अच्छा खेल जारी रखो.
मुनमुन दत्ता ने करणवीर बोहरा के लिए लिखा- काश में ये कह तुम्हारे लिए भी सकती लेकिन, केवी प्लीज आप इन गंदा बोलने वाले लोगों की परछाई से बाहर निकले और अपना गेम खेलें. हैप्पी क्लब के ये लोग आपसे अभी दोस्ती करेंगे लेकिन, एक दिन आपकी पीठ में छुरा मारेंगे. आपका दीपिका को जेल भेजने का निर्णय बिल्कुल गलत था. आप इससे काफी बेहतर हैं.
I wish i could say this to #Dipika directly, but hell ya you're doing great lady. You have conducted urself with a lot of class n elegance. Dont bother about any n everyone who says "Oh she's acting". To hell with them. Nobody acts 24/7. Huh !! #Jasleen keep it up #BiggBoss12
— Munmun Dutta (@moonstar4u) November 23, 2018
Wish i cud say this too but #KV pls come out of the shadows of those foul mouthed people n play your own game. These people you share bond with nowadays are going to backstab you one day. Your reasons for sending Dipika to jail were baseless. You're better than this #BiggBoss12
— Munmun Dutta (@moonstar4u) November 23, 2018
हैप्पी क्लब पर साधा निशाना
मुनमुन ने हैप्पी क्लब के मेंबर्स रोहित और दीपक के रवैये की जमकर आलोचना की और लिखा- ये दोनों अभी तक के सबसे खराब चीपस्टर्स हैं. इन्हें घर में लोगों को भड़काना आता है क्योंकि वे जानते हैं कि शो में कोई उन्हें मारेगा नहीं. ऐसी हरकत वे घर के बाहर करके दिखाए. रोहित आपसे घटिया हरकत की उम्मीद नहीं थी. तुम दोनों से किसी को फुटेज नहीं चाहिए.
मुनमुन आगे लिखती हैं- इस हफ्ते दो चीजें मजेदार हुई. संडे के एपिसोड में सलमान ने सुरभि राणा को ओवरकॉन्फिडेंट कहा था. हालांकि, सृष्टि रोडे का बाहर निकलना काफी हैरान करने वाला था.
As i said earlier, happy club's fanclubs n friends, especially Romil and Deepak's , are just cheap trollers and that is proved by their vulgar language to my tweets. LOL. M not even gonna give importance to these cheapos n their faltu comments.They will go 2 hell . #BiggBoss12
— Munmun Dutta (@moonstar4u) November 23, 2018
2 epis were fun.Surbhi getting called out for her overconfidence by Salman on Saturday n Romil in the Akhada was satisfying to watch. Disappointed to see Srishty getting evicted instead of Rohit or Somi Khan, the weakest of the lot who gets saved by her friends every time. #BB12
— Munmun Dutta (@moonstar4u) November 26, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.