कलर्स के पॉपुलर शो में जैसे जैसे फिनाले की घड़ी नजदीक आती जा रही है, घर का माहौल और भी गर्म होता जा रहा है. घर के अंदर हर दिन रिश्ते बदलते और बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं. कब कौन किसके साथ है और कौन किसके खिलाफ ये देखना रोचक होता जा रहा है.
इस हफ्ते की शुरुआत में आपने देखा कि बिग बॉस ने टिकट टू फिनाले टास्क का ऐलान करते हुए घरवालों को इंट्रेस्टिंग टास्क 'बिग बॉस फायर स्टेशन' दिया जिसके जरिए घर के सदस्यों को फिनाले वीक में डायरेक्ट एंट्री का मौका मिलेगा. इसके बाद बिग बॉस के गार्डन एरिया में फायर ब्रिगेड सेट अप किया जाता है. इस टास्क में सभी प्रतियोगियों को आपस में तय करना था कि वे फिनाले वीक के लिए किसे बचाएंगे.
अब आज रात दीपिका कक्क्ड़, दीपक ठाकुर और सुरभि राणा के बीच टिकट तो फिनाले पाने के लिए कड़ी टक्कर दिखाई देगी. वहीं घर के बाकी सदस्य टास्क के दौरान इन तीनों को अपनी बातों से तोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे. कलर्स के सोशल हैंडल पर आज रात के एपिसोड का वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में श्रीसंत सुरभि और दीपक को टेलीफोन बूथ से फोन जमकर बातें सुनाते हुए नजर आ रहे हैं. श्रीसंत की बातों की वजह से सुरभि इमोशनल होती हुई भी नजर आ रही हैं. दीपिका कक्क्ड़, दीपक ठाकुर और सुरभि राणा में से जो भी कंटेस्टेंट इस टास्क को जीतेगा उसे टिकट टू फिनाले मिल जाएगा. आप भी देखिए ये वीडियो
#SurbhiRana, #DeepakThakur aur @ms_dipika bane hain ticket to finale jeetne ke 3 daavedaar! Jeet ki chaah mein kya gharwalon ki teekhi baatein sehen kar paayenge woh? Find out tonight at 9 PM on #BiggBoss12. #BB12 pic.twitter.com/3uvG79YaPT
— COLORS (@ColorsTV) December 19, 2018
सुरभि को मिला टिकट टू फिनाले वहीं बिग बॉस के अंदर की खबर ट्विटर हैंडल 'द खबरी' के मुताबिक सुरभि राणा को फिनाले का टिकट मिल गया है. लेकिन 'द खबरी' के मुताबिक टिकेट टू फिनाले मिलने के बावजूद सुरभि फाइनल का हिस्सा न बन पाएं. बताया जा रहा है कि सुरभि मिड वीक एविक्शन के लिए भी नॉमिनेट हुई हैं. बताया जा रहा है कि फिनाले वीक में मिड वीक एविक्शन के बाद फाइनलिस्ट की घोषणा होगी.
Breaking #SurbhiRana won Ticket To finale task
— The Khabri (@TheKhbri) December 18, 2018
Retweet if are sad
Like if Happy
So all Contestants are nominated this week Except #SurbhiRana who won Ticket To Finale Week Task
— The Khabri (@TheKhbri) December 19, 2018
There will Also be double evcition this week
Who do u think will be eliminated! https://t.co/oyEuEvASfN
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.