कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 12 के फिनाले की घड़ी जैसे जैसे नजदीक आती जा रही हैं वैसे ही घर के अंदर और बाहर की सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. शो में जहां दीपक ठाकुर, श्रीसंत, दीपिका, करणवीर, रोमिल चौधरी और सुरभि राणा के बीच शो जीतने के लिए टक्कर चल रही है. वहीं घर के बाहर इन कंटेस्टेंट के घरवाले इन्हें जीतने के लिए फैंस से वोट करने के लिए लगातार अपील कर रहे हैं.
खासकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने उन्हें जीताने के लिए मुहीम शुरू कर दी है. वहीं हाल ही में बिग बॉस की पूर्व विजेता गौहर खान बिग बॉस हाउस में गई थी. इस दौरान उन्होंने टास्क के तहत श्रीसंत को दीपिका से उनके निकाह का दुपट्टा और शोएब की जैकेट मांगकर स्टोर रूम में रखने के लिए मनाने की बात कही थी. लेकिन श्रीसंत ने ऐसा करने से मना कर दिया. गौहर ने श्रीसंत से इसके बाद कहा कि ''वो दीपिका को खुद के लिए फैसला लेने का एक चांस दे''. लेकिन श्रीसंत पर गौहर के समझाने का कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने क्विट कर लिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर गौहर खान और श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है.
भुवनेश्वरी ने गौहर ने पर आरोप लगाते हुए कहा कि BB Hotel टास्क के दौरान उन्होंने श्रीसंत की छवि को जानबूझकर खराब करने की कोशिश की. इस ट्वीट के बाद गौहर खान ने ट्वीट कर भुवनेश्वरी पर पलटवार किया.
भुवनेश्वरी ने ट्वीट कर लिखा- ''तो आपके कहने का मतलब है कि आप दीपिका को चमकने का मौका दे रही थीं? तो क्या आप ऐसा कहना चाहती हैं कि उन्हें ऐसा करने के लिए श्रीसंत का सपोर्ट चाहिए? अगर आप सच में ऐसा चाहती थीं तो आपने उन्हें इंडिविजुअल टास्क क्यों नहीं दिया? भुवनेश्वरी का मानना है कि गौहर खान का इरादा श्रीसंत को बुरा दिखाना था.''
So r u trying to say that u gave Dipika an opportunity to shine ? Are u trying to say that she needs Sreesanth’s support for it? If u wanted Dipika to shine why did u not give her an individual task to perform? @GAUAHAR_KHAN https://t.co/UcNsplmoTQ
— Bhuvneshwari Sreesanth (@Bhuvneshwarisr1) December 26, 2018
Hence you proved my point. Your intention is only to Malign him. https://t.co/YrXHW3j5gv
— Bhuvneshwari Sreesanth (@Bhuvneshwarisr1) December 26, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.