कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' जैसे जैसे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है, घर के सदस्यों के अंदर तनाव बढ़ता जा रहा है.शो के इस सीजन से ही अपने गुस्से की वजह से सुर्खियों में रहे श्रीसंत एक बार फिर एक हंगामे की वजह से खबरों में हैं. इस हफ्ते घर वालों को BB बस टास्क दिया गया था. जिसे जीतने के लिए हर सदस्य जी जान से जूता हुआ नजर आया. बिग बॉस में बधवार को आने वाले एपिसोड का प्रोमो दिखाया गया. जिसमें ये दिखाया गया है कि इस टास्क के दौरान श्रीसंत के साथ कुछ ऐसा होता है कि वो अपना आपा खो देते हैं. इस वीडियो में दिखाया गया है कि श्रीसंत गुस्से में रोहित को थप्पड़ मार देते हैं. खबरों की माने तो गए कैप्टेंसी टास्क के दौरान श्रीसंत और रोहित के बीच काफी बहस बाजी होती है और इसी बीच श्रीसंत अपना आपा खोते हुए रोहित को थप्पड़ मार देते हैं. वैसे घर का नियम ये है कि अगर कोई भी सदस्य घर के अंदर हिंसा करते हुए पाया जाता है तो उसे घर से निष्काषित कर दिया जाता है. वैसे श्रीसंत ने क्या वाकई थप्पड़ मारा है या नहीं ये तो आज के एपिसोड में पता चलेगा.
Shot of the Season #BiggBoss12 #Sreesanth #RohitSuchanti #BB12 pic.twitter.com/8YX4Lcu3VL
— Kaushalholic (@kaushalian) December 3, 2018
वहीं रोहित के फैंस इस प्रोमो को देख काफी गुस्सा हैं और श्रीसंत को बाहर निकाले जाने की मांग कर रहे हैं.
We want justice! Kick out that dangerous psycho
— DiRa'licious_Creationzz (@DiRa_licious) December 3, 2018
Rules are same for everyone!#KickOutSreesanth pic.twitter.com/eUpIiVqFv9
You cannot in any circumstances support or justify violence and it is a reality show so there will be some nuisances but justifying abusive words in any situation is not done. @BiggBoss #KickOutSreesanth
— Annu Singh (@AnnuSin52353641) December 3, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.