कलर्स के पॉपुलर 'बिग बॉस-12' में इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क में मजेदार ट्विस्ट दिखाई देगा. इस टास्क में घर के दोनों मास्टरमाइंड रोमिल चौधरी और श्रीसंत को एक साथ मिलकर टास्क परफॉर्म करना होगा, लेकिन वे एक-दूसरे के खिलाफ ही खड़े होंगे. इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क में रोमिल-श्रीसंत को बिग बॉस ने हिटमैन बनाया है.
टास्क के दौरान, रोमिल और श्रीसंत घर के सदस्यों की सुपारी लेंगे और उनके फोटो पर अपनी गन से गोली मारकर उन्हें कैप्टेंसी रेस से बाहर करेंगे. इस टास्क के दौरान रोमिल और श्रीसंत के एक्शन पर पूरे घर के सदस्यों की नजर बनी रहेगी. सदस्यों को पता है कि रोमिल और श्रीसंत का एक कदम उन्हें कैप्टेंसी रेस से बाहर करने के लिए काफी होगा.कलर्स पर जारी किए गए प्रोमो में दिखाया गया कि टास्क के दौरान घर एक सदस्य आपस में भिड़ते हुए नजर आएंगे. जहां सृष्टि और जसलीन की लड़ाई होगी. तो वहीं सुरभि और दीपिका की भी आपस में बहस होगी. अब देखना होगा कि इस टास्क में श्रीसंत की जीत होती है या फिर रोमिल चौधरी की.
.@sreesanth36 aur #RomilChoudhary banne waale hain #BB12 ke ghar mein hitmen! Kis gharwale ki supaari lekar woh kar denge unhe captaincy ki daavedaari se bahar? Dekhna na bhulein #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. pic.twitter.com/Ox8oCYUof7
— COLORS (@ColorsTV) November 13, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.