live
S M L

Bigg Boss 12 Episode 55 Spoiler : श्रीसंत-रोमिल बने हिटमैन, सदस्यों को करेंगे कैप्टेंसी रेस से बाहर

इस हफ्ते बिग बॉस-12 के नए लग्जरी बजट टास्क में रोमिल चौधरी और श्रीसंत को हिट मैन बनाया गया है

Updated On: Nov 14, 2018 12:34 PM IST

Rajni Ashish

0
Bigg Boss 12 Episode 55 Spoiler : श्रीसंत-रोमिल बने हिटमैन, सदस्यों को करेंगे कैप्टेंसी रेस से बाहर

कलर्स के पॉपुलर 'बिग बॉस-12' में इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क में मजेदार ट्विस्ट दिखाई देगा. इस टास्क में घर के दोनों मास्टरमाइंड रोमिल चौधरी और श्रीसंत को एक साथ मिलकर टास्क परफॉर्म करना होगा, लेकिन वे एक-दूसरे के खिलाफ ही खड़े होंगे. इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क में रोमिल-श्रीसंत को बिग बॉस ने हिटमैन बनाया है.

टास्क के दौरान, रोमिल और श्रीसंत घर के सदस्यों की सुपारी लेंगे और उनके फोटो पर अपनी गन से गोली मारकर उन्हें कैप्टेंसी रेस से बाहर करेंगे. इस टास्क के दौरान रोमिल और श्रीसंत के एक्शन पर पूरे घर के सदस्यों की नजर बनी रहेगी. सदस्यों को पता है कि रोमिल और श्रीसंत का एक कदम उन्हें कैप्टेंसी रेस से बाहर करने के लिए काफी होगा.कलर्स पर जारी किए गए प्रोमो में दिखाया गया कि टास्क के दौरान घर एक सदस्य आपस में भिड़ते हुए नजर आएंगे. जहां सृष्टि और जसलीन की लड़ाई होगी. तो वहीं सुरभि और दीपिका की भी आपस में बहस होगी. अब देखना होगा कि इस टास्क में श्रीसंत की जीत होती है या फिर रोमिल चौधरी की.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi