कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के बारहवें सीजन के फिनाले में अब बस कुछ ही दिनों का वक्त बाकी है. जैसे जैसे Bigg Boss 12 के फिनाले की घड़ियाँ नजदीक आ रही हैं, शो में नए ट्विस्ट लाये जा रहे हैं. अब शो में दीपक ठाकुर, श्रीसंत, दीपिका, करणवीर, रोमिल चौधरी और सुरभि राणा के शो जीतने के लिए टक्कर चल रही है. अब शो में आज एक इंट्रेस्टिंग टास्क दिखाया जाएगा जिसमें बिग बॉस के पॉपुलर एक्स कंटेस्टेंट्स दिखाई देंगे. शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है जिसमें हिना खान बिग बॉस हाउस में एंट्री करती हुई नजर आ रही हैं. हिना शो के टास्क BB होटल में एंट्री करेंगी. ये भी बताया जा रहा है कि शो में प्रियांक शर्मा, गौतम गुलाटी और जूही परमार जैसे पॉपुलर एक्स कंटेस्टेंट्स भी आने वाले हैं.
प्रोमो में दिखाया गया है कि BB होटल टास्क के दौरान हिना दीपक को अजीब टास्क परफॉर्म करने के लिए कहती हैं और उन्हें एक तरफ शेव करने का आदेश देती हैं तो वहीं वो करणवीर बोहरा को कहती हैं कि उन्हें अपने बालों को कर्ल करना होगा और आंखों में काजल भी लगाना होगा. हिना दीपक को स्विमिंग पूल में जाकर गाना गाने को भी कहेंगी.आप भी देखिये ये मजेदार प्रोमो
.@eyehinakhan is going to be the first guest in the BB Hotel and looks like she's got some insane chores for the housemates. Don't forget to watch #BiggBoss12 tonight at 9 PM for this fun fiesta. #BB12 pic.twitter.com/6PWcSIsuis
— COLORS (@ColorsTV) December 25, 2018
Finale week ke doosre din @eyehinakhan laayi hai gharwalon ke liye kuch interesting tasks! Machega shor BB Hotel mein aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/eo8tUL66jW
— COLORS (@ColorsTV) December 25, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.