live
S M L

Bigg Boss 12 Spoiler : मेघा लेंगी रोमिल से बदला, आज होगा खूब बवाल

रोमिल और दीपक के गैंग के मजाक से तंग आ चुकी मेघा ने अब रोमिल से बदला लेने के लिए एक योजना बनाई है. अब वो रोमिल की कैप्टेंसी पर सवाल उठाते हुए नजर आएंगी जिसकी वजह से दोनों के बीच की कोल्ड वॉर में और भी इजाफा होगा

Updated On: Nov 20, 2018 05:29 PM IST

Rajni Ashish

0
Bigg Boss 12 Spoiler : मेघा लेंगी रोमिल से बदला, आज होगा खूब बवाल

कलर्स के शो बिग बॉस में कल जहां नॉमिनेशंस के टास्क में ट्विस्ट देखने को मिला तो आज शो में खूब बवाल होने वाला है. जैसा कि पिछले कुछ एपिसोड्स में आपने देखा कि मराठी बिग बॉस की पहली विनर मेघा धाडे को टारगेट करते हुए हैप्पी क्लब के मेंबर्स ने खूब मजाक उड़ाया. खासकर रोमिल चौधरी ने मेघा पर कई बार निशाना साधते हुए चुटकी ली. अब आज रात मेघा रोमिल से बदला लेते हुए नजर आएंगी. रोमिल और दीपक के गैंग के मजाक से तंग आ चुकी मेघा ने अब रोमिल से बदला लेने के लिए एक योजना बनाई है. अब वो रोमिल की कैप्टेंसी पर सवाल उठाते हुए नजर आएंगी जिसकी वजह से दोनों के बीच की कोल्ड वॉर में और भी इजाफा होगा. कलर्स के आधिकारिक सोशल हैंडल पर आज रात के एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि मेघा, रोमिल की कैप्टेंसी को टारगेट करने के लिए अपनी योजन को अमलीजामा पहनाते नजर आ रही हैं. वे कहती हैं, ''पूरा किचन प्लेटफॉर्म कितना गंदा पड़ा है. आप आधी रात तक जाग सकते हो. लेकिन ये नहीं देख सकते कि काम हुआ है या नहीं? कैप्टन को पूरा चेक करके ही सोना चाहिए.''

मेघा की ये बात सुन रोमिल भड़क जाते हैं. वे कहते हैं, ''आप मुझे मत बताओ कि मुझे कैसे काम करना है. नहीं करूंगा मैं चेक, आप जाओ.''

साफ है कि आज रात खूब बवाल होने वाला है. फिलहाल आप एपिसोड की एक झलक यहां देख सकते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi