live
S M L

Bigg Boss 12 Spoiler : घर में घुसा सांप, देखिये किस-किसको डसेगा?

आज रात बिग बॉस में सांप वाला टास्क होने वाला है. एक-एक कर सदस्यों को इस सांप के अंदर घुसना होगा, जिसका असर इस बार की कैप्टेंसी पर पड़ने वाला है

Updated On: Nov 20, 2018 06:41 PM IST

Rajni Ashish

0
Bigg Boss 12 Spoiler : घर में घुसा सांप, देखिये किस-किसको डसेगा?

बिग बॉस में कल के एपिसोड में नॉमिनेशंस टास्क के बाद बिग बॉस ने करणवीर बोहरा, सृष्टि, जसलीन मथारू, मेघा, रोहित, दीपिका और दीपक ठाकुर को नॉमिनेट कर दिया वहीं श्रीसंत और कप्तान रोमिल सुरक्षित हैं. और अब बारी है आज रात होने वाले कैप्टेंसी वाले टास्क की. अब आज रात बिग बॉस में सांप वाला टास्क होने वाला है. इस टास्क के तहत बिग बॉस के गार्डन एरिया में एक बड़ा सांप रखवा दिया है. एक-एक कर सदस्यों को इस सांप के अंदर घुसना होगा, जिसका असर इस बार की कैप्टेंसी पर पड़ने वाला है. बिग बॉस घर के सदस्यों को दो टीमों में बांट देंगे. इसके बाद घर के अंदर इस टास्क को जीतने के लिए रणनीति बननी शुरू हो जाएगी. जहां एक तरफ मेघा, करणवीर, रोमिल जैसे सदस्य अपना दिमाग लगाना शुरू कर देंगे और रोहित को अपनी टीम में मिलाकर इस टास्क को जीतने का प्रयत्न करेंगे.

इसके बाद रोहित दीपिका, जसलीन, सृष्टि और श्रीसंत के खिलाफ गेम खेलने की कोशिश करते नजर आएंगे. अब आज रात पता चलेगा कि आखिर कैप्टेंसी के इस टास्क में कौनसी टीम जीतेगी. आप यहां इस टास्क की झलक देख लीजिये.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi