बिग बॉस के आज के एपिसोड में पॉपुलर RJ मलिश्का की एंट्री होने वाली है जो बिग बॉस हाउस में फैंस से कंटेस्टेंट्स की अपने फेमस रेडियो शो के जरिये बातचीत करवाने वाली हैं. शो का एक प्रोमो सामने आया है. आज के एपिसोड में RJ मलिश्का रोमिल और सोमी के रिश्ते की सच्चाई जनता के सामने लाने की कोशिश करेंगी. RJ मलिश्का कंटेस्टेंट के साथ एक टास्क करती हुई नजर आएंगी जहां पर घर के सभी सदस्यों को जोड़ी में आकर फैंस के सवालों का जवाब देना होगा. इस टास्क के दौरान दीपक और सोमी की जोड़ी सबसे पहले आएगी. सबसे पहले मलिश्का दीपक और सोमी के रिश्ते पर सवाल करती हैं. इसके बाद फैंस सोमी और रोमिल के रिश्ते के बारे में तीखे सवाल करते हुए नजर आते हैं. रोमिल से रिश्ते पर सवाल दागते हुए सोमी से एक फैन तो मां की कसम तक खाने के लिए कहता है जिसपर सफाई देते हुए सोमी कहती हैं कि उन्हें ऐसी बातों के लिए अपनी की मां की कसम खाने की जरुरत नहीं है.फैंस दीपक से रोमिल और सोमी के रिश्ते की वजह से जलने की बात पर भी सवाल उठाते हैं. जिस पर दीपक सफाई देते नजर आते हैं.
Aakhir kya kehta hai #SomiKhan aur #DeepakThakur ka yeh rishta #BiggBoss12 mein? @mymalishka @RedFMIndia se pata lagayengi iss baat ki sacchai BB Radio mein aaj raat 9 baje! #BB12 pic.twitter.com/ya2SLTU912
— COLORS (@ColorsTV) December 20, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.