live
S M L

Bigg Boss 12 Spoiler Episode 53 : सलमान खान ने दीपिका कक्क्ड़ पर लगा दिया बड़ा इल्जाम, उन्हें नहीं है सही और गलत की पहचान

सलमान खान टीवी की सिमर के नाम से मशहूर दीप‍िका की क्लास भी लगाने वाले हैं. वो दीपिका की कैप्टेंसी देखकर काफी न‍िराश हैं

Updated On: Nov 10, 2018 09:06 PM IST

Rajni Ashish

0
Bigg Boss 12 Spoiler Episode 53 : सलमान खान ने दीपिका कक्क्ड़ पर लगा दिया बड़ा इल्जाम, उन्हें नहीं है सही और गलत की पहचान

कलर्स के पॉपुलर शो में हर शनिवार और रविवार वीकेंड का वार का बेकरारी के साथ इंतजार करते हैं. वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान पुरे हफ्ते का लेखा जोखा लेकर मौजूद रहते हैं और हफ्ते भर में जो भी सदस्य घर में उल्टा सीधा कार्य करता है उसकी क्लास लगाते हैं.इस बार भी कुछ ऐसा होने वाला है.सलमान खान टीवी की सिमर के नाम से मशहूर दीप‍िका की क्लास भी लगाने वाले हैं. वो दीपिका की कैप्टेंसी देखकर काफी न‍िराश हैं. सलमान खान ने कहा, "आपने खराब संचालन के सारे र‍िकॉर्ड तोड़ द‍िए हैं." सलमान खान की इस नाराजगी और घर के सदस्यों की वोट‍िंग के बाद दीप‍िका को टॉर्चर रूम में जाने का दावेदार घोष‍ित कर द‍िया गया.

इसके साथ सलमान खान इस बार दीपक ठाकुर, सुरभ‍ि राणा की जमकर क्लास लगाने वाले हैं क्योंकि उन्होंने जसलीन को मौकापरस्त करार दे देते हुए उनपर पर्सनल कॉमेंट्स किए थे. दरअसल दीपक ने जसलीन पर अनूप जलोटा की प्रॉपर्टी में हक़ लेने के मुद्दे को उठाकर उनसे बुरा बर्ताव किया था. वहीं सुरभि ने अनूप जलोटा के नाम से जसलीन को चिढ़ाते हुए गाना गाते हुए कहा था 'मैं क्या करूं राम मुझे बुड्ढा मिल गया'.ये सब सुनकर सुरभ‍ि और जसलीन के बीच जमकर बहस होती है.

शो का एक प्रोमो हमारे हाथ लगा है जिसमें सलमान खान दीप‍क और सुरभ‍ि की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान दीप‍क से कहते हैं "क्या तुम्हारा द‍िमाग से ऑफ हो गया है. तुम जिस बारे में पूरी तरह जानते नहीं हो उस पर बात कैसे कर सकते हो?'

इसके बाद वो सुरभ‍ि से कहते हैं कि वो दीपक का जिस तरह से इस पूरे वाकये के दौरान साथ दे रही थी वो गलत है. "एक महिला होने के बावजूद दूसरे के चर‍ित्र पर सवाल कैसे उठा रही हैं. ये काम गाली देने से कहीं ज्यादा गंदा है'.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi