कलर्स के पॉपुलर शो में हर शनिवार और रविवार वीकेंड का वार का बेकरारी के साथ इंतजार करते हैं. वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान पुरे हफ्ते का लेखा जोखा लेकर मौजूद रहते हैं और हफ्ते भर में जो भी सदस्य घर में उल्टा सीधा कार्य करता है उसकी क्लास लगाते हैं.इस बार भी कुछ ऐसा होने वाला है. सलमान खान इस बार दीपक ठाकुर, सुरभि राणा की जमकर क्लास लगाने वाले हैं क्योंकि उन्होंने जसलीन को मौकापरस्त करार दे देते हुए उनपर पर्सनल कॉमेंट्स किए थे. दरअसल दीपक ने जसलीन पर अनूप जलोटा की प्रॉपर्टी में हक़ लेने के मुद्दे को उठाकर उनसे बुरा बर्ताव किया था. वहीं सुरभि ने अनूप जलोटा के नाम से जसलीन को चिढ़ाते हुए गाना गाते हुए कहा था 'मैं क्या करूं राम मुझे बुड्ढा मिल गया'.ये सब सुनकर सुरभि और जसलीन के बीच जमकर बहस होती है.
शो का एक प्रोमो हमारे हाथ लगा है जिसमें सलमान खान दीपक और सुरभि की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान दीपक से कहते हैं "क्या तुम्हारा दिमाग से ऑफ हो गया है. तुम जिस बारे में पूरी तरह जानते नहीं हो उस पर बात कैसे कर सकते हो?'
इसके बाद वो सुरभि से कहते हैं कि वो दीपक का जिस तरह से इस पूरे वाकये के दौरान साथ दे रही थी वो गलत है. "एक महिला होने के बावजूद दूसरे के चरित्र पर सवाल कैसे उठा रही हैं. ये काम गाली देने से कहीं ज्यादा गंदा है'.
.@BeingSalmanKhan hue naraaz #DeepakThakur aur #SurbhiRana ke bartaav se. Kya hoga dono ke paas iska jawaab? Dekhiye aaj raat 9 baje #WeekendKaVaar mein. #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/bFvGvL0JUu
— COLORS (@ColorsTV) November 10, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.