live
S M L

Bigg Boss 12 Spoiler : दीपिका, सुरभि और दीपक के हाथ में नॉमिनेशंस की चाबी, किसे करेंगे सुरक्षित?

बिग बॉस, इस हफ्ते नॉमिनेशंस टास्क में एक बड़ा ट्विस्ट डालते हुए पहले घर के सभी सदस्यों को नॉमिनेट कर देंगे. इसके बाद वो दीपिका कक्क्ड़, सुरभि राणा और दीपक ठाकुर को सेफ को बचने का मौका देने वाले हैं

Updated On: Nov 19, 2018 07:08 PM IST

Rajni Ashish

0
Bigg Boss 12 Spoiler : दीपिका, सुरभि और दीपक के हाथ में नॉमिनेशंस की चाबी, किसे करेंगे सुरक्षित?

आज सोमवार है और बिग बॉस हाउस में आज फिर वो घड़ी आने वाली है जिससे सभी सदस्य बचने की कोशिश करते हैं. हम बात कर रहे हैं नॉमिनेशंस की प्रक्रिया की, जिसकी वजह से घर के सदस्यों को बिग बॉस हाउस से बाहर जाने का डर सताता रहता है. अब बिग बॉस, इस हफ्ते नॉमिनेशंस टास्क में एक बड़ा ट्विस्ट डालते हुए पहले घर के सभी सदस्यों को नॉमिनेट कर देंगे. इसके बाद वो दीपिका कक्क्ड़, सुरभि राणा और दीपक ठाकुर को सेफ को बचने का मौका देने वाले हैं. लेकिन ट्विस्ट ये है कि इन तीनों को आपस में बहस करना होगा और इस बीच बाकी सदस्यों को इन तीनों को अपने पक्ष में दलील देते हुए इन तीनों में से किसी एक को कुर्सी से उठने के लिए मजबूर करना होगा. इस टास्क के दौरान सुरभि और दीपिका के बीच जमकर बहस होगी. वहीं बाकी के सदस्य इन तीनों को मनाने की कोशिश करते नजर आएंगे. करणवीर इस बीच नई रणनीति बनाते हुए नजर आएंगे. आप भी देखिये आज रात होने वाले नॉमिनेशंस टास्क की एक झलक जिसे कलर्स के आधिकारिक सोशल हैंडल पर शेयर किया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi