आज सोमवार है और बिग बॉस हाउस में आज फिर वो घड़ी आने वाली है जिससे सभी सदस्य बचने की कोशिश करते हैं. हम बात कर रहे हैं नॉमिनेशंस की प्रक्रिया की, जिसकी वजह से घर के सदस्यों को बिग बॉस हाउस से बाहर जाने का डर सताता रहता है. अब बिग बॉस, इस हफ्ते नॉमिनेशंस टास्क में एक बड़ा ट्विस्ट डालते हुए पहले घर के सभी सदस्यों को नॉमिनेट कर देंगे. इसके बाद वो दीपिका कक्क्ड़, सुरभि राणा और दीपक ठाकुर को सेफ को बचने का मौका देने वाले हैं. लेकिन ट्विस्ट ये है कि इन तीनों को आपस में बहस करना होगा और इस बीच बाकी सदस्यों को इन तीनों को अपने पक्ष में दलील देते हुए इन तीनों में से किसी एक को कुर्सी से उठने के लिए मजबूर करना होगा. इस टास्क के दौरान सुरभि और दीपिका के बीच जमकर बहस होगी. वहीं बाकी के सदस्य इन तीनों को मनाने की कोशिश करते नजर आएंगे. करणवीर इस बीच नई रणनीति बनाते हुए नजर आएंगे. आप भी देखिये आज रात होने वाले नॉमिनेशंस टास्क की एक झलक जिसे कलर्स के आधिकारिक सोशल हैंडल पर शेयर किया गया है.
Kya #SurbhiRana ka ghar mein upfront hona bacha paayega unhe nominations se ya #DeepakThakur aur @ms_dipika karennge unpar palatvaar? Watch #BB12 tonight at 9 PM. #BiggBoss12 pic.twitter.com/UNvbdLS5Yx
— COLORS (@ColorsTV) November 19, 2018
.@ms_dipika, #DeepakThakur aur #SurbhiRana mein se kaun haath se jaane dega khudko nominations se bachaane ka mauka? Dekhna na bhulein #BiggBoss12 aaj raat 9 baje for all the dhamaal. #BB12 pic.twitter.com/d9p1YkYaq4
— COLORS (@ColorsTV) November 19, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.