बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपने रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि भला सलमान ने बिग बॉस में ऐसा क्या कर दिया कि उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है. तो आपको बता दें कि सलमान को ट्रोल किये जाने का कारण बने हैं बिग बॉस-12 के कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा. दरअसल सलमान वीकेंड का वार में जब भी शो में कंटेस्टेंट्स से बात करने के लिए आते हैं तो करणवीर के साथ उनका मजाकिया रवैया देखने को मिलता है. सलमान करणवीर के स्वभाव, ड्रेसिंग सेंस और गेम के रणनीति का मजाक उड़ाते नजर आते हैं.हालांकि करणवीर सलमान के किसी भी मजाक पर रिएक्ट नहीं करते. वो सलमान के मजाक को बहुत ही अच्छे तरीके से लेते हैं. लेकिन सलमान का करणवीर के प्रति ये रवैया अब उनके फैंस और टीवी इंडस्ट्री के उनके कई फ्रेंड्स को पसंद नहीं आ रहा है. कई टीवी सेलेब्स ने भी सलमान खान पर सवाल उठाए हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है क्यों एक्टर करणवीर को वीकेंड के वार एपिसोड में बेइज्जत करते हैं. टीवी एक्ट्रेस सिंपल कौल ने ट्वीट कर करणवीर के प्रति सलमान के रवैये पर सवाल उठाते हुए लिखा- ''सलमान खान सिर्फ करणवीर की तरफ मतलबी से नजर आते हैं. पता नहीं क्यों? बिग बॉस-12 में उनके बुरे कमेंट से नफरत है.
Salman Khan is so mean to @KVBohra and only him . donno why ??? Hated his nasty comment on fizz #BigBoss12
— Simple kaul (@simplekaulpics) November 11, 2018
निगार खान ने ट्वीट कर लिखा- ''हर बार क्यों करणवीर को टारगेट किया जाता है. छोटी-छोटी बातों के लिए करणवीर से सवाल किया जाता है. ये सही नहीं है. ''
Why is @KVBohra targeted for everything .. poor guy gets questioned for the tiniest things and is ridiculed .. #notfair @BiggBoss #BiggBoss12
— Nigaar Z. Khan (@NigaarZKhan) November 10, 2018
इसके अलावा और भी कई ट्वीट्स करते हुए निगार ने लिखा ''बिग बॉस में दीपक ठाकुर, रोमिल चौधरी को ज्यादा फुटेज दी जाती है. बेचारे करणवीर बोहरा ने यकीनन ही कुछ अपराध किए होंगे. वीकेंड एपिसोड में पूरी तरह से करणवीर को निशाने पर लिया जाता है.''
So much footage @BiggBoss #BiggBoss12 is giving deepak and romil poor @KVBohra has definitely done some sin , that weekends r all ABT bashing him #notfair
— Nigaar Z. Khan (@NigaarZKhan) November 11, 2018
What rubbish..no elimination after the Diwali week ? infact last week when It was actually Diwali celebration had an elimination . Just bcoz the people nominated were the ones giving them masala . So basically @BiggBoss can do the mahaanta act , so can romil but @KVBohra cannot
— Nigaar Z. Khan (@NigaarZKhan) November 11, 2018
वहीं फैंस भी सोशल मीडिया पर सलामन के रवैये पर कुछ इस तरह से ट्वीट्स कर कमेंट्स कर रहे हैं.
Just #KaranvirBohra is humble and taking things sportingly doesn't give you the right @BiggBoss and #SalmanKhan to harass him torcher him amd bash him every weekend. You guys are doing this so that you can easily evict him. Shame on you losers.#StopTargetingKaranvir
— KVBarmy (@KVBarmy) November 11, 2018
Ager #RomilChoudhary ne kuch sacrifice kiya to @BeingSalmanKhan ke dil ko chooo gya ager @KVBohra kuch acha kre to mahaanta ke moment btane lg jate hai hai #SalmanKhan. Hr #WeekendKaVaar pr #KaranvirBohra ka mazak udate hai. Down feel krwate is it good??@BiggBoss @ColorsTV
— Harjinder (@Hrjndr_kaur90) November 12, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.