live
S M L

Bigg Boss 12 : इस कंटेस्टेंट का मजाक उड़ाना सलमान खान को पड़ा महंगा, जमकर हुए Troll

सलमान वीकेंड का वार में जब भी शो में कंटेस्टेंट्स से बात करने के लिए आते हैं तो करणवीर के साथ उनका मजाकिया रवैया देखने को मिलता है जिसकी वजह से अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है

Updated On: Nov 12, 2018 07:21 PM IST

Rajni Ashish

0
Bigg Boss 12 : इस कंटेस्टेंट का मजाक उड़ाना सलमान खान को पड़ा महंगा, जमकर हुए Troll

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपने रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि भला सलमान ने बिग बॉस में ऐसा क्या कर दिया कि उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है. तो आपको बता दें कि सलमान को ट्रोल किये जाने का कारण बने हैं बिग बॉस-12 के कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा. दरअसल सलमान वीकेंड का वार में जब भी शो में कंटेस्टेंट्स से बात करने के लिए आते हैं तो करणवीर के साथ उनका मजाकिया रवैया देखने को मिलता है. सलमान करणवीर के स्वभाव, ड्रेसिंग सेंस और गेम के रणनीति का मजाक उड़ाते नजर आते हैं.हालांकि करणवीर सलमान के किसी भी मजाक पर रिएक्ट नहीं करते. वो सलमान के मजाक को बहुत ही अच्छे तरीके से लेते हैं. लेकिन सलमान का करणवीर के प्रति ये रवैया अब उनके फैंस और टीवी इंडस्ट्री के उनके कई फ्रेंड्स को पसंद नहीं आ रहा है. कई टीवी सेलेब्स ने भी सलमान खान पर सवाल उठाए हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है क्यों एक्टर करणवीर को वीकेंड के वार एपिसोड में बेइज्जत करते हैं. टीवी एक्ट्रेस सिंपल कौल ने ट्वीट कर करणवीर के प्रति सलमान के रवैये पर सवाल उठाते हुए लिखा- ''सलमान खान सिर्फ करणवीर की तरफ मतलबी से नजर आते हैं. पता नहीं क्यों? बिग बॉस-12 में उनके बुरे कमेंट से नफरत है.

निगार खान ने ट्वीट कर लिखा- ''हर बार क्यों करणवीर को टारगेट किया जाता है. छोटी-छोटी बातों के लिए करणवीर से सवाल किया जाता है. ये सही नहीं है. ''

इसके अलावा और भी कई ट्वीट्स करते हुए निगार ने लिखा ''बिग बॉस में दीपक ठाकुर, रोमिल चौधरी को ज्यादा फुटेज दी जाती है. बेचारे करणवीर बोहरा ने यकीनन ही कुछ अपराध किए होंगे. वीकेंड एपिसोड में पूरी तरह से करणवीर को निशाने पर लिया जाता है.''

वहीं फैंस भी सोशल मीडिया पर सलामन के रवैये पर कुछ इस तरह से ट्वीट्स कर कमेंट्स कर रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi