'बिग बॉस 12' के कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा का मजाक उड़ाने पर सलमान खान और शो के मेकर्स के खिलाफ आवाज उठाते हुए करणवीर की पत्नी टीजे सिद्धू ने एक ओपन लेटर लिखा था. वहीं हाल ही में वीकेंड का वार में टीजे सिद्धू के ओपन लेटर लिखने की वजह से सलमान खान ने करणवीर पर पलटवार किया. सलमान खान ने करणवीर से कहा कि 'एक खेल घर के अंदर हो रहा है तो एक खेल घर के बाहर हो रहा है' सलमान खान, करणवीर से कहते हैं कि 'शो में मैं जो भी कहता हूं कि क्या उससे आपको बुरा लगता है. आपकी पत्नी टीजे को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है कि मैं आपसे इस तरह बात करता हूं. मैं इस बात को उतना महत्व देना नहीं चाहता हूं लेकिन मैं आपको काफी समय से जानता हूं इसलिए मैंने सोचा कि मैं आपको बता दूं'
सलमान खान की बातें सुनकर करणवीर हैरान रह जाते हैं और उनसे मांफी मांगते हुए कहते हैं 'पता नहीं टीजे ने ऐसा क्यों किया, मैं तो आपके मजाक को बहुत स्पोर्टिंग वे में लेता हूं'
सलमान खान कहते हैं कि 'अबसे मैं करणवीर से बात ही नहीं करूंगा'.बाद में करणवीर कैमरे पर रोते हुए टीजे को संबोधित करते हैं कि 'तुमने ऐसा क्यों किया? तुम्हें पता है कि सलमान खान और सलीम खान से हमारे रिश्ते कैसे हैं? मुझे इस बारे में सफाई चाहिए। मैं जैसा हूं वैसा हूं'
Kya @KVBohra ki de paaenge @BeingSalmanKhan ke mushkil saawalon ka jawaab? Dekhiye aaj #WeekendKaVaar mein raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/k5SziBOWhp
— The Khabri (@TheKhbri) November 17, 2018
दरअसल सलमान वीकेंड का वार में जब भी शो में कंटेस्टेंट्स से बात करने के लिए आते हैं तो करणवीर के साथ उनका मजाकिया रवैया देखने को मिलता है. सलमान करणवीर के स्वभाव, ड्रेसिंग सेंस और गेम के रणनीति का मजाक उड़ाते नजर आते हैं.हालांकि करणवीर सलमान के किसी भी मजाक पर रिएक्ट नहीं करते. वो सलमान के मजाक को बहुत ही अच्छे तरीके से लेते हैं. लेकिन सलमान का करणवीर के प्रति ये रवैया उनके फैंस और टीवी इंडस्ट्री के उनके कई फ्रेंड्स को पसंद नहीं आ रहा है. कई टीवी सेलेब्स ने भी सलमान खान पर सवाल उठाए हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है क्यों एक्टर करणवीर को वीकेंड के वार एपिसोड में बेइज्जत करते हैं. वहीं करणवीर की पत्नी टीजे भी सलमान की काफी नाराज दिखाई दी थी. टीजे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ओपन लेटर लिखा था. उन्होंने लेटर में लिखा- करणवीर ने पहले दिन से ही शो के फॉर्मेट की रिस्पेक्ट की है. दूसरे लोगों की तरह करणवीर ने कभी घर से भागने की कोशिश नहीं की. करणवीर ने कभी भी बिग बॉस के खिलाफ कुछ नहीं बोला है. उन्होंने कभी भी गंदी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है. उन्होंने हर टास्क में 100 प्रतिशत दिया है. जहां वो गलत हैं उन्होंने माफी मांगी है. वह एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं. वो एक बहुत सम्मानित, पुरस्कार विजेता एक्टर और एक अच्छे इंसान हैं. इस सम्मान को पाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. उनकी सराहना करें. उन्होंने यह भी लिखा, "बिग बॉस में करणवीर बोहरा के साथ हो रहे व्यवहार से मैं बहुत दुखी हूं.''
It is out of concern, and with the utmost respect that I write to you.. I needed to share with you how deeply hurt I am by the way #KaranvirBohra is being treated in BiggBoss... @ColorsTV @endemolshineind #BiggBoss12 #BB12 #KaranvirBohra #KVB #TeamKVB #KVBarmy pic.twitter.com/lpCSMRSZ2D
— Teejay Sidhu (@bombaysunshine) November 12, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.