live
S M L

BB12 : प्रीमियर एपिसोड के पहले सलमान खान ने किया फैंस का अपने डांस वाले 'स्वैग से स्वागत'

शो के शुरू होने से जब भी कुछ वक्त ही बाकी है, ऐसे में सलमान ने शो के फैंस का अपने खास अंदाज में स्वागत किया है

Updated On: Sep 15, 2018 07:35 PM IST

Rajni Ashish

0
BB12 : प्रीमियर एपिसोड के पहले सलमान खान ने किया फैंस का अपने डांस वाले 'स्वैग से स्वागत'

कलर्स पर टीवी के सबसे विवादित और पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 12’ का सलमान खान ने प्रेस मीट के साथ शानदार आगाज किया.इस बार ये शो 16 सितंबर से कलर्स पर टेलीकास्ट होने जा रहा है. अब शो को लेकर आम जनता में उत्सुकता चरम पर है.शो में सलमान ने पहले सेलेब कपल के तौर पर पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया इंट्रोड्यूस किया. वहीं इस बार शो में कई बड़े स्टार शामिल होने वाले हैं. जिन बड़े नामों की चर्चा है उनमें पोर्न स्टार डैनी डी, माहिका शर्मा, सृष्टि रोड़े, शालीन भनोट, श्रीसंत, अनूप जलोटा, तनुश्री दत्ता- इशिता दत्ता, करणवीर वोहरा, स्कारलेट एम रोज और सुबुही जोशी जैसे कई नाम सामने आ चुके हैं.

सलमान ने किया 'स्वैग से स्वागत'

अब शो के शुरू होने से जब भी कुछ वक्त ही बाकी है, ऐसे में सलमान ने शो के फैंस का अपने खास अंदाज में स्वागत किया है. सलमान खान अपने सभी हिट सांग्स पर डांस करते हुए फैंस को शो देखने के लिए स्वागत करते नजर आ रहे हैं. कलर्स ने अपने सोशल हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान का मस्तमौला अंदाज देखने को मिल रहा है. आप भी देखिए सलमान का ये स्वैग.

View this post on Instagram

Swagat nahi karoge @beingsalmankhan ka? Catch the craziness and excitement unfold, tomorrow on #BiggBoss12 at 9PM.

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

सलमान खान भी बिग बॉस के सीजन 12 के लिए जोरों शोरों से तैयारी में जुटे हुए हैं. हमने आपको काफी पहले ही बताया था कि सलमान इस बार के सीजन के लिए अपना वजन घटाने में लगे हैं. शो की शुरुआत के कुछ ही घटों पहले सलमान ने सोशल मीडिया पर शर्टलेस फोटो शेयर की है.

View this post on Instagram

This is how I am preparing for Bigg Boss season 12 #BB12

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

बिग बॉस हाउस की तस्वरीरें हुईं वायरल

अब सोशल मीडिया पर बिग बॉस हाउस के अंदर की फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन तस्वीरों में घर के लिविंग एरिया से लेकर बेड रूप और जेल तक का खुलासा हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार शो का थीम बीच है, जिस कारण शो के निर्माताओं ने घर को उसी हिसाब से डिजाइन करवाया है.आप भी पहली बार बिग बॉस 12 के अंदर का नजारा देखिए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi