live
S M L

Video : देखिए क्या हुआ जब सलमान खान को एक बार फिर खड़ा होना पड़ा कठघरे में?

Bigg Boss 12 में वकील-पुलिस के एंट्री करते ही सलमान को दाल दिया गया कठघरे में

Updated On: Sep 16, 2018 05:37 PM IST

Rajni Ashish

0
Video : देखिए क्या हुआ जब सलमान खान को एक बार फिर खड़ा होना पड़ा कठघरे में?

कलर्स पर टीवी के सबसे विवादित और पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 12’ शुरू होने पर बस अब कुछ ही वक्त बाकी है. सबसे पॉपुलर र‍ियल‍िटी ड्रामा शो बिग बॉस 12 की शुरुआत 16 स‍ितंबर, रात 9 बजे से होने जा रही है. शो के होस्ट सलमान ने इस बार जोरों -शोरों से शो की तैयारी की है. अब शो शुरू होने से पहले ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान को शो में कटघरे में खड़ा होना पड़ता है. दरअसल हमने आपको बताया ही दिया है कि पहली बार बिग बॉस हाउस में दबंग पुलिस वाले और एक वकील की एंट्री हुई है. अब जैसे ही बिग बॉस में पुलिस वाले निर्मल सिंह और वकील रोमिल चौधरी ने एंट्री ली सलमान को दोनों ने कटघरे में खड़ा कर दिया. वायरल वीडियो में सलमान भी अपने अंदाज में इस जोड़ी के नाम की इस सीजन के कंटस्टेंट के तौर पर घोषणा करते हैं. सलमान कहते हैं-ये वो कंटेस्टेंट हैं जिनके साथ मेरा पुराना नाता रहा है, वकील और पुलिस.

सलमान को कठघरे में खड़ा कर वकील रोमिल चौधरी सलमान से पूछते हैं कि अगर उन्हें कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस में एंट्री करनी हो तो आप किसे लेकर जाएंगे? सलमान एक्सर्प्ट पैनल में बैठे बिग बॉस विनर मनवीर गुर्जर का नाम लेते हैं. फिर बिग बॉस के पिछले सीजन की विनर शि‍ल्पा शि‍ंदे सलमान से ऐसा सवाल पूछती हैं जिसकी वजह से वो सोच में पड़ जाते हैं. शिल्पा सलमान से पूछती हैं कि अगर उन्हें अपने साथ कंटेस्टेंट के तौर पर बॉलीवुड से किसी जोड़ीदार को चुनना हो तो वो किसे चुनेंगे? सलमान हंसते हुए कहते हैं-'संजय दत्त तो नहीं, इसके बाद शिल्पा कैटरीना का नाम लेती हैं, जिसपर सलमान शर्माते हुए कहते हैं- वो आएगी ही नहीं, TRP को ध्यान में रखते हुए मैं शाहरुख खान के साथ बिग बॉस हाउस में एंट्री करना चाहूंगा.' आप भी देखिए सलमान खान का कटघरे वाला ये मजेदार वीडियो.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi