live
S M L

Promo: 'टीचर' सलमान खान ने अब मामा-भांजे का किया 'स्वैग से सवागत'

कलर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर 'BB12' का दूसरा प्रोमो पोस्ट किया गया है. इस बार सलमान बिग बॉस हाउस में मामा-भांजे की जोड़ी का स्वागत करते नजर आ रहे हैं

Updated On: Aug 20, 2018 04:56 PM IST

Rajni Ashish

0
Promo: 'टीचर' सलमान खान ने अब मामा-भांजे का किया 'स्वैग से सवागत'

सलमान खान के पॉपुलर टीवी शो 'बिग बॉस 12' को लेकर फैंस बेहद उत्सुक हैं. शो का पहला प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया था.इस प्रोमो में शो के थीम को उजागर करते हुए सलमान 'सास-बहू', छोटू-लंबू, इलेक्ट्रीशियन, जुड़वा बहनों को शो में आमंत्रित किया. इस वीडियो में सलमान खान अपने तौलिए वाले सिग्नेचर स्टेप को भी परफॉर्म करते नजर आए थे.

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

अब मामा-भांजे की जोड़ी का किया सलमान ने स्वागत

अब शो का दूसरा प्रोमो भी सामने आया है. इस प्रोमो में शो की थीम के हिसाब से जोड़ियों पर फोकस किया गया है. साथ ही प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “मामा-भांजा या चाचा भतीजा. कौनसी जोड़ी चमकेगी इस साल बिग बॉस के घर में? देखिये सलमान खान के साथ जल्द ही कलर्स टीवी पर”. इस प्रोमो में सलमान मामा-भांजे की जोड़ी के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. आप यहां नीचे शो के नए प्रोमो को देख सकते हैं.

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

सलमान खान लेंगे फैसला ऑन-द स्पॉट

हाल ही में मिली खबर के मुताबिक बिगबॉस के घर में सिंगल कंटेस्टेंट की भी एंट्री होगी. इसके साथ ही 'बिगबॉस-12' के घर में 21 कंटेस्टेंट दिखने वाले हैं. इस लिस्ट में 3 सेलिब्रिटी कपल और 3 कॉमनर कपल की जोड़ी शामिल है.- जो कि कुल 12 कंटेस्टेंट्स होंगे. बाकि बचे 9 में 3 सेलेब्स होंगे और 6 कॉमनर्स होंगे. इनमें से 6 की जोड़ी सलमान बनाएंगे. बाकी 3 को बिग बॉस हाउस के स्पेशल हिस्से में रखा जाएगा.

इस बार टीचर बने सलमान बिग बॉस में अतरंगी और जोड़ियों में आए कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में शो के थीम को उजागर करते हुए सलमान 'सास-बहू', छोटू-लंबू, इलेक्ट्रीशियन, जुड़वा बहनों को शो में आमंत्रित किया. इस वीडियो में सलमान खान अपने तौलिए वाले सिग्नेचर स्टेप को भी परफॉर्म करते नजर आए.

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

मनवीर के बाद रॉबिन गुर्जर की होगी शो में एंट्री

रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 10 के विनर बने नोएडा के रहने वाले मनवीर गुर्जर के बाद अब शो में आम आदमी कंटेस्टेंट के तौर पर नोएडा के ही रहने वाले रॉबिन गुर्जर को शो में एंट्री मिल सकती है. किसानी करना और भारतीय आर्मी के प्रति सम्मान रॉबिन के दिल के बेहद करीब है. रॉबिन जेपी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र रह चुके हैं. इसके अलावा वह दिल्ली के श्याम लाल कॉलेज में भी अपनी स्टडी कर चुके हैं.

सृष्टि रोडे-स्कारलेट बनेंगी सलमान खान के टीवी शो का हिस्सा

A post shared by Srishty Rode (@srishtyrode24) on

हाल ही में हमने आपको बताया था कि 'इश्कबाज' सीरियल में काम कर चुकी टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे सीजन 12 की पहली सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बनेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक सृष्टि ने मेकर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है. खबर तो ये भी है कि सृष्टि रोडे, अपने मंगेतर और एक्टर मनीष नागदेव के साथ शो में कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा ले सकती हैं.

A post shared by Srishty Rode (@srishtyrode24) on

अब एक और एक्ट्रेस का नाम 'बिग बॉस 12' की सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के तौर पर सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक Splitsvilla फेम मॉडल-एक्ट्रेस स्कारलेट रोज को कंटेस्टेंट के तौर पर फाइनल किया गया है. स्कारलेट अपनी बोल्ड फोटोशूट के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. उनकी हॉट एंड बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक स्कारलेट बिग बॉस हाउस में अपने सबसे अच्छे दोस्त रयान पीटरसन के साथ एंट्री लेने वाली हैं. रयान पेशे से हेयर और मेकअप आर्टिस्ट हैं. सूत्रों के मुताबिक, दोनों ने ऑडिशन और अन्य प्रक्रियाओं के सभी इनीशियल स्टेज को पूरा कर लिया है.

A post shared by (@scarlettmrose) on

A post shared by (@scarlettmrose) on

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi