सलमान खान के विवादों से भरे रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 का जबरदस्त आगाज हो चुका है.कलर्स टीवी पर इस दौर के सबसे विवादित शो बिग बॉस को शुरू हुए अभी तीन दिन ही हुए हैं और अभी से बिग बॉस हाउस में लड़ाई-झगड़े और षड्यंत्रों का सिलसिला शुरू हो चुका है. इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे श्रीसंत शो में सुर्खियां बनाए हुए हैं. श्रीसंत अपने गुस्से की वजह से लगातार सुर्खियों में हैं. सोमी के बाद अब श्रीसंत की शिवाशीष से भी भयंकर लड़ाई हो गई है.
The madness doesn't seem to stop in the #BB12 house with @sreesanth36 getting into a fight with #ShivashishMishra. What happens next? Find out tonight at 9 PM! #BiggBoss12 pic.twitter.com/bOkmZQe7ro
— COLORS (@ColorsTV) September 20, 2018
Task ke vajah se hui @sreesanth36 aur #ShivashishMishra ke beech anban. Dekhiye #BB12 aaj raat 9 baje! #BiggBoss12 pic.twitter.com/aU28I26BRk
— COLORS (@ColorsTV) September 20, 2018
क्या वाकई बिग बॉस में मोबाइल यूज कर रहे श्रीसंत?
बिग बॉस-12 से श्रीसंत का एक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. श्रीसंत पर बिग बॉस हाउस में मोबाइल फोन करने का इस्तेमाल करने का दावा किया जा रहा है. बिग बॉस हाउस से दूसरे एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इसमें श्रीसंत लाउंज एरिया में अपने बेड पर बैठे हुए हैं. घर की लाइट्स ऑफ हैं. वे कंबल के नीचे हाथों से कुछ प्रेस करते हुए दिख रहे हैं. कुछ लोगों का दावा है कि उनके हाथों में फोन है, जिसका वे अंधेरे में इस्तेमाल कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो की सच्चाई पड़ताल की गई तो इसे सरासर झूठा पाया गया. दरअसल श्रीसंत कंबल के नीचे अपने पैरों के तलवे को दबा रहे हैं. बिग बॉस हाउस में वैसे भी कंटेस्टेंट्स को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है और ऐसे घर में जहां 24 घंटे अनगिनत कैमरा की नजर उनपर रहती है. ऐसे में बिग बॉस हाउस में परिंदा भी बिग बॉस की अनुमति के बिना पर नहीं मार सकता.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.