बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट श्रीसंत को धीरे धीरे जनता पसंद कर रही हैं. वहीं उनके सपोर्ट में सेलेब्स भी आने शुरू हो चुके हैं. कुछ दिनों पहले अर्शी खान और राखी सावंत ने जहां श्रीसंत की तारीफ करते हुए उन्हें शो जीतने का प्रबल दावेदार माना वहीं अब पिछले सीजन की विनर रही शिल्पा शिंदे ने भी अब सोशल मीडिया पर श्रीसंत की जमकर तारीफ की है. हाल ही में शिल्पा बिग बॉस हाउस में विकास गुप्ता के साथ पहुंची थी. इस दौरान उनकी श्रीसंत के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली.
हाल ही में शिल्पा ने सोशल मीडिया पर शो के कंटेस्टेंट श्रीसंत की काफी तारीफ की. एक फैन ने श्रीसंत का एक बिग बॉस का वीडियो शेयर किया जिसमें वो मेघा और रोहित से अपने संघर्ष की कहानी बयां करते नजर आए. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए शिल्पा ने श्रीसंत के बारे में कहा- श्रीसंत एक सम्माननीय इंसान हैं. हम सभी सेलेब्स उनके सामने मूंगफली के एक दाने के समान हैं. मुझे खुशी है कि मुझे उनके साथ पर्दे पर कुछ समय बिताने का मौका मिला.
He is a man of honour and we all celebes are peanuts in front of him.
— Shilpa Shinde. Risk everything...Regret nothing... (@ShindeShilpaS) November 10, 2018
I m glad I could spend some time and shared screen space with him.. https://t.co/mQUSgJPtkv
इसके साथ ही शिल्पा ने शो की कंटेस्टेंट टीवी की सिमर के नाम से मशहूर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया. शिल्पा ने दीपिका के लिए टैग लाइन लिखी- 'ससुराल बिग बॉस का.' दरअसल एक फैन ने दीपिका के बात बात पर रोने और अपने पेरेंट्स से ज्यादा पति शोएब को याद कर रोने के रवैये को हिना खान से जोड़ते हुए उनका मजाक उड़ाया था जिसपर शिल्पा ने ट्वीट करते हुए लिखा - 'ससुराल बिग बॉस का.'
Sasural Bigg Boss ka https://t.co/PdzXh10vRH
— Shilpa Shinde. Risk everything...Regret nothing... (@ShindeShilpaS) November 8, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.