कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 का सफर अब अपने अंतिम चरण पर पहुंचा चुका है. अब फिनाले में कुछ ही घंटों का वक्त बाकी है. आज रात 9 बजे से शो के होस्ट सलमान खान इस सीजन के फिनाले एपिसोड को लेकर आएंगे. शो में अब Top 5 कंटेस्टेंट्स श्रीसंत, रोमिल चौधरी, दीपिका कक्कड़, दीपिक ठाकुर और करणवीर बोहरा के बीच शो का ताज अपने नाम करने के लिए कांटे की टक्कर चल रही है. फैंस की धड़कनें तेज हो चुकी हैं. सभी जानना चाहते हैं कि आखिर शो का विजेता कौन बनेगा. शो में आज जबरदस्त एंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है. जहां पर आपको एंटरटेममेंट का हाई डोज मिलने वाला है. शो के होस्ट सलमान खान के साथ भारती सिंह बिग बॉस के मंच पर मस्ती करती हुई नजर आएंगी. साथ ही रोहित शेट्टी 'खतरों के खिलाड़ी' की टीम के साथ बिग बॉस के मंच पर अपने शो को प्रमोट करते नजर आएंगे
कलर्स के सोशल मीडिया पर आज रात के एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि आदित्य नारायण के साथ मिल कर भारती BiggBoss12GrandFinale में धूम मचाएंगी और साथ वो बाकी खतरों के खिलाडियों के साथ नोक झोंक करती हुई भी नजर आएंगी. प्रोमो के मुताबिक भारती आदित्य नारायण के जुड़ी हुई एक मजेदार घटना का सलमान के सामने जिक्र करती हुई नजर आएंगी. भारती बताएंगी कि आदित्य सलमान के हिट गाने 'एक बार जो जाये जवानी फिर ना आये' के आइकोनिक टॉवल वाले डांस स्टेप को अर्जेंटीना में सांप के साथ ट्राय कर रहे थे लेकिन इससे पहले कि उनके साथ कोई अनहोनी होती रोहित शेट्टी ने आदित्य को बचा लिया.आप भी देखिये ये वीडियो.
#AdityaNarayan ke saath mil kar machayengi @bharti_lalli #BB12GrandFinale mein dhoom aur saath hi hogi khiladiyon ke saath nok jhok. Tune in tonight at 9 PM for your dose of entertainment. #BB12 #BiggBoss12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/XYLuOnakYj
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 30, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.